Advertisement
दिन में नहीं हुई जलापूर्ति शाम को कुछ जगहों पर
धनबाद: पेयजल के लिए बुधवार को शहर में हाहाकार मचा रहा. आधा शहर को पानी नहीं मिला. आठ जगहों पर देर शाम जलापूर्ति की गयी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुताबिक मंगलवार की रात मुगमा में राइजिंग पाइप फट गयी थी. देर रात तक मरम्मत कर पाइप ठीक की गयी. लेकिन बुधवार को भेलाटांड़ वाटर […]
धनबाद: पेयजल के लिए बुधवार को शहर में हाहाकार मचा रहा. आधा शहर को पानी नहीं मिला. आठ जगहों पर देर शाम जलापूर्ति की गयी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुताबिक मंगलवार की रात मुगमा में राइजिंग पाइप फट गयी थी. देर रात तक मरम्मत कर पाइप ठीक की गयी. लेकिन बुधवार को भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक बिजली कटी रही. कुछ टावर में देर शाम पानी छोड़ा गया. शाम छह बजे के बाद मनईटांड़, गांधी नगर, धनसार, हीरापुर, पुलिस लाइन, पॉलिटेक्निक, हिल कॉलोनी व पीएमसीएच टावर से जलापूर्ति की गयी. 19 में मात्र आठ टावर से ही जलापूर्ति की गयी.
एक और दो को नहीं होगी सप्लाइ : एक व दो दिसंबर को शहर में पानी संकट रहेगा. शुक्रवार से मैथन में लिकेज पाइप लाइन मरम्मत का काम चलेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुताबिक पाइप लाइन में लिकेज होने के कारण पानी का प्रेशर नहीं है. मैथन से निरसा तक पांच जगहों पर पाइप लाइन लिकेज है. शुक्रवार को शहर में जलापूर्ति बाधित रहेगी. शनिवार को संभवत: शाम में जलापूर्ति होगी.
हाउसिंग, पॉलिटेक्निक और सीएमआरआइ में आज भी छह घंटे बिजली नहीं
शहर के हाउसिंग, पॉलिटेक्निक अौर सीएमआरआइ फीडर में गुरुवार को भी छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. सहायक अभियंता श्याम कुमार पासवान ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे से शाम चार बजे तक रोड चौड़ीकरण के लिए शट डाउन लिया जायेगा. इससे पहले बुधवार को भी छह घंटे के लिए शट डाउन लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement