Advertisement
22 मिनट में आठ लाख रुपये के गहने बटोर कर निकल गया चोर
धनबाद: धनबाद थानांतर्गत धैया स्थित श्रीराम वाटिका अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 204 में मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे आठ लाख रुपये के गहने की चोरी हो गयी. इस फ्लैट में केंदुआ मध्य विद्यालय की शिक्षिका नसीमा बानो अपने परिवार के साथ रहती हैं. पति निशाद अमीन, जो धनबाद कोर्ट में अधिवक्ता हैं, का कोलकाता […]
धनबाद: धनबाद थानांतर्गत धैया स्थित श्रीराम वाटिका अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 204 में मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे आठ लाख रुपये के गहने की चोरी हो गयी. इस फ्लैट में केंदुआ मध्य विद्यालय की शिक्षिका नसीमा बानो अपने परिवार के साथ रहती हैं. पति निशाद अमीन, जो धनबाद कोर्ट में अधिवक्ता हैं, का कोलकाता में इलाज चल रहा है. तीन दिन से वह अपनी बेटी के साथ वहीं थी. मंगलवार की दोपहर जब घर लौटीं तो देखा कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो सारा समान बिखरा पड़ा था. घर में एक अलमीरा था जिसमें सारे गहने रखे थे.
क्या है सीसीटीवी फुटेज में : पुलिस छानबीन में सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि चोर साढ़े छह बजे अपार्टमेंट में घुसा और ठीक छह बज कर 52 मिनट में वहां से निकला गया. उसने काले रंग का जैकेट पहना हुआ था. चेहरा टोपी से छुपाया हुआ था. यानी 22 मिनट में उसने तेजी से घटना को अंजाम दिया. चोरी गयी संपत्ति में सोने की 12 अंगूठी, चार कंगन, चार चेन, गले के हार का एक सेट, मंगटीका, नाक का नथिया, कानबाली, चांदी के पायल शामिल हैं.
पुलिस जांच में फिलहाल नहीं मिला सुराग : चोरी की सूचना पाकर प्रशिक्षु डीएसपी जयश्री कुजुर और धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी की जांच करायी तथा आस-पड़ोस से पूछ-ताछ की. हालांकि चोर को किसी ने आते-जाते नहीं देखा. श्रीराम वाटिका के अंदर चार-पांच अपार्टमेंट है और उसमें मात्र एक गार्ड ड्यूटी पर तैनात है. गार्ड से भी पूछ-ताछ करने पर पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं मिली. बाद में फोरेंसिक की टीम ने घर से चोर के निशान लिये. समझा जाता है कि चोर को गहने के बारें में पूरी जानकारी थी. उसने केवल उसी अलमारी को तोड़ा जिसमें जेवरात थे.
पहले भी हो चुकी है चोरी : एक वर्ष श्रीराम वाटिकाके उसी ब्लॉक में एक व्यावसायी के यहां चोरी हो चुकी है. चोरों ने उस वक्त उनके घर से करीब पांच लाख के गहनों पर हाथ साफ किया था. उस मामले में पुलिस को अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement