बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से पांच साइकिल कोयला, तिसरा थाना व अलकडीह ओपी क्षेत्र से पांच साइकिल व एक ट्रैक्टर कोयला, निरसा थाना से छह मोटर साइकिल, 13 साइकिल, दो पंपिंग सेट, एक सौ बोरा कोयला बरामद किया गया है.
पुलिस निरसा थाना क्षेत्र में दस कुओं को भी नष्ट किया है. पंचेत ओपी क्षेत्र से पुलिस ने तीन साइकिल व आठ बोरा कोयला, कालूबथान ओपी क्षेत्र से छह स्कूटर और डेढ़ टन कोयला तथा बलियापुर थाना क्षेत्र से 12 साइकिल कोयला जब्त किया है. हाल के दिनों में एक साथ कई थाना क्षेत्रों में पुलिस का अवैध कोल कारोबार के खिलाफ यह बड़ा अभियान था.