ये बातें प्राचार्य केबी भार्गव ने गुरुवार को स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में बतायी. बताया कि यह आवासीय कैंप होगा, जिसमें बच्चों के खाने-पीने से लेकर सभी जरूरतों की व्यवस्था रहेगी. मेडिटेशन में बच्चों को ध्यान एकाग्रचित करने की विधि बतायी जायेगी. बच्चों को मोरल वैल्यू एवं सफलता के आयाम बताये जायेंगे. बेसिक फिटनेस स्किल में स्वस्थ रखने की जानकारी दी जायेगी.
वहीं टैलेंट हंट में प्रतिभाओं की खोज की जायेगी. टी-शर्ट पेंटिंग कंपीटीशन पूरी तरह इको फ्रेंडली होगा. 24 नवंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 5:30 बजे होगा एवं समापन 26 नवंबर को सुबह 11:30 बजे होगा. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी व विशिष्ट अतिथि सीआइएसएफ के डीआइजी उत्तम कुमार सरकार होंगे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल के जीएम (सिविल) सह स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन आरएम प्रसाद होंगे. मौके पर उप प्राचार्य शर्मिला सिन्हा, एनसीसी ऑफिसर सीमा, फिजिकल टीचर सोनम सिंह मौजूद थीं.