पुलिस जीप को देखते वे दोनों भागने लगे. पुटकी पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर धर दबोचा. पूछताछ में युवकों ने बताया कि नौ नवंबर को वे बैंकमोड़ की एक दुकान से ग्राहक बन कर पहुंचे आैर वीबो कंपनी की एक मोबाइल चुरा ली.
चोरी के मोबाइल में बंटवारा को लेकर हमदोनों के बीच झगड़ा होने लगा. इस संबंध में गश्ती दल में शामिल एएसआइ सुमन कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर पुटकी थाना मामला दर्ज किया गया हैं. दोनों युवकों को शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा.