11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोंदूडीह डबल मर्डर केस. ग्रामीण एसपी ने किया उद्भेदन करने का दावा, पैसे मांगने पर की मां-बेटी की हत्या

धनबाद: पुलिस ने गोंदूडीह में 45 साल की विधवा और उसकी चार साल की बच्ची की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस सिलसिले में गिरफ्तार खरिकाबाद निवासी मंटू दास को जेल भेज दिया है. ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि शराब के नशे में धुत […]

धनबाद: पुलिस ने गोंदूडीह में 45 साल की विधवा और उसकी चार साल की बच्ची की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस सिलसिले में गिरफ्तार खरिकाबाद निवासी मंटू दास को जेल भेज दिया है. ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि शराब के नशे में धुत मंटू दास ने दो सौ रुपये मांगने पर अपने घर में ही विधवा की हत्या कर दी. इसके पहले मंटू और मृतका में संबंध बना और उसके बाद जब महिला ने उससे पैसे मांगे तो उसकी हत्या कर दी.

मंटू जब महिला का गला दबा रहा था तो उसी वक्त बच्ची नींद से जाग गयी. मंटू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर बच्ची का भी गला दबा कर उसे जान से मारने की कोशिश की. हालांकि बच्ची की मौत अधिक रक्तस्राव से हुई है. पुलिस के अनुसार मंटू दास और मृतका पूर्व में भी साथ में कई बार शराब पी चुके हैं. मंटू उसे दस-बीस रुपये करके देता रहता था. महिला को भी जब शराब पीने का मन करता तो वह मंटू को ही खोजती.

अकेले दिया घटना को अंजाम : एसपी ने बताया कि मंटू ने अकेले ही दोनों मां-बेटी की हत्या की थी. आठ बजे से पहले उसने दोनों को मारा. उसके बाद मौका देख शवों को बाहर फेंक दिया. घटना में तीरू दास, बीरू दास, पहलवान दास व बबलू दास शामिल नहीं थे. मंटू के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी थी जिसका बदला लेने के लिए वह उनका नाम ले रहा था. पुलिस को मंटू के घर की चौकी पर महिला के कपड़े का बटन, खून का धब्बा भी मिला है. मंटू शराबी है और उसके बच्चे भी हैं. मगर उसकी हरकत से तंग आकर उसकी पत्नी बच्चों के साथ चली गयी थी. मंटू पहले राजमिस्त्री का काम करता था.
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि हत्या से एक दिन पूर्व मंटू को महिला के साथ देखा गया था. मगर जिस दिन दोनों का शव मिला उस दिन मंटू किसी को नजर नहीं आया. सभी लोगों का यही कहना था कि मंटू हमेशा इसके साथ रहता था, मगर आज क्यों नहीं है. लोगों का यही सवाल मंटू की गिरफ्तारी का कारण बना. पुलिस ने जब मंटू को उसके भाई के घर से गिरफ्तार किया तो उसने पूरी घटना बता दी. डबल मर्डर के उदभेदन को बनी टीम में ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा, भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार और गोंदूडीह ओपी प्रभारी ज्योतिष कुमार जायसवाल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें