Advertisement
झारखंड : जनवितरण की व्यवस्था होगी और दुरुस्त : सरयू राय
राशन के अलावा अब सस्ते दाम पर अन्य सामान भी मिलेंगे, बिग बाजार की कंपनी से किया टाइअप धनबाद : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि जन वितरण की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई और कदम उठाये जा रहे हैं. एक ओर लाभुकों को राशन कार्ड बनाने के लिए कैंप लगा […]
राशन के अलावा अब सस्ते दाम पर अन्य सामान भी मिलेंगे, बिग बाजार की कंपनी से किया टाइअप
धनबाद : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि जन वितरण की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई और कदम उठाये जा रहे हैं. एक ओर लाभुकों को राशन कार्ड बनाने के लिए कैंप लगा कर अावेदन लिये जा रहे हैं, वहीं दुकान स्तर पर ही निगरानी भी की जा रही है. राशन दुकानों में अब सस्ते दर में दूसरे सामान (गैर पीडीएस सामान) भी मिलेंगे.
छाताबाद में जाकर लोगाें से लिया फीडबैक : राय गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर से उन्होंने तय किया है कि हर सप्ताह एक गांव में जाकर वहां की समस्या के बारे में जानें. इस क्रम में आज सिंदरी के छाताबाद में उन्होंने वहां के लोगों से फीडबैक लिया. लोगोें ने परिवार के सभी सदस्योें के नाम अलग-अलग कर कार्ड बनाने सहित अन्य बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यह ना केवल धनबाद बल्कि पूरे राज्य की समस्या है. इस पर कार्रवाई के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.
ऑनलाइन आवेदन दें, सभी लोगों के बनेंगे राशन कार्ड : मंत्री ने बताया कि लोगों का राशन कार्ड बने, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. एक आदमी का दूसरी जगह नाम होगा, तो ऐसे लोगों का नाम अपने आप हट जायेगा, जबकि नये लाभुकों का नाम जुड़ जायेगा. मंत्री ने बताया कि पूरे राज्य के 90.7 फीसदी लोगों का आधार से राशन कार्ड जुड़ गये हैं.
एक दिसंबर से होगी धान की खरीदगी
मंत्री ने बताया कि इस बार पैक्स के माध्यम से एक दिसंबर से धान की खरीदारी होगी. इस बार 1550 रुपये क्विंटल खरीदारी होगी. बताया कि इस बार मिल मालिकों को कृषि बाजार समिति के गोदाम नि:शुल्क दिये जायेंगे, जहां वे धान रख सकेंगे.
पद्मावती फिल्म पर उचित निर्णय ले सरकार : सरयू राय
देश भर में चर्चित ऐतिहासिक फिल्म पद्मावती के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य की अन्य सरकारें जो निर्णय ले रही हैं, यहां की सरकार को भी उचित निर्णय लेना चाहिए. वैसे एक धर्म और जाति विशेष के बारे में है, इसलिए वे इस पर वे कुछ ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे.
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज बहुत लिबरल है, इसलिए इस तरह की बातें होती रहती है, जबकि दूसरे समाज में बहुत सारी विसंगतियां है लेकिन उसे दिखाने पर तुरंत तलवार और बंदूक उठ जाती है. हमारी विशेषता को लोगों को कमजोरी नहीं समझना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement