Advertisement
धनबाद के चार बिल्डरों के यहां आयकर सर्वे
धनबाद. शहर के रियल एस्टेट के चार कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को सर्वे किया. दस्तावेज और बैंक खाते जब्त कर उसकी जांच शुरू की. खातों को फ्रीज कर दिया गया है. कार्रवाई देर रात तक चली. विभाग के अनुसार सालाना 30 से 40 करोड़ का ये लोग टर्नओवर करते रहे […]
धनबाद. शहर के रियल एस्टेट के चार कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को सर्वे किया. दस्तावेज और बैंक खाते जब्त कर उसकी जांच शुरू की. खातों को फ्रीज कर दिया गया है. कार्रवाई देर रात तक चली. विभाग के अनुसार सालाना 30 से 40 करोड़ का ये लोग टर्नओवर करते रहे हैं, लेकिन टैक्स उससे कम का जमा करते थे. इधर एक अन्य सूत्र ने बताया कि तीन कंपनियां आपस में जुड़ी हुई हैं. एक की दो कंपनियां होने की बात सामने आयी है, लेकिन अन्य चीजों की भी जांच चल रही है. हो सकता है चारों कंपनियां भी एक दूसरे से जुड़े हुए हों.
जांच के बाद ही करवंचना का हो पायेगा खुलासा : जांच में लगी आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी सही-सही कुछ नहीं बताया जा सकता कि ये लोग कितने की करवंचना करते रहे हैं. अभी बैंक खाता एवं कागजात जब्त कर उसकी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया 30 से 40 करोड़ रुपये प्रति वर्ष टर्नओवर करने की बात सामने आ रही है. जांच रात भर चलेगी.
गुरुवार को ही सही राशि का पता चल पायेगा.
इनके यहां हुआ सर्वे
1 हीरापुर अंजता पाड़ा के पायोनियर इन्फ्रा प्रा लिमिटेड, निदेशक संजीव रंजन
2 अजंता पाड़ा के ही शुभम मल्टी प्रा लिमिटेड, निदेशक प्रेम कुमार सिंह और संगीता सिंह
3 बिग बाजार स्थित कृष्णा टावर के यूएस हाउसिंग निदेशक संजीव रंजन और किसलय
4 सिटी सेंटर स्थित माधुरी पैलेस स्थित स्मृति मल्टीकॉम प्रा लिमिटेड का ऑफिस, निदेशक मृदुल और चित्रा राय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement