मौके पर लोदना क्षेत्र के जीएम कल्याण जी प्रसाद, नाॅर्थ तिसरा पीओ केके सिंह, बीएन सिंह, संजीत सिंह आदि मौजूद थे. इस दौरान अध्यक्ष शांतिलता साहू ने पत्रकारों से बात करने से इंकार कर दिया. कहा कि यह टीम का आंतरिक कार्यक्रम है. मीडिया कर्मियों को पंडाल से बाहर जाने को कह दिया. इस पर पत्रकारों ने आक्रोश जताया. मीडिया कर्मियों की उपस्थित अधिकारियों से बहस भी हुई.
Advertisement
कमेटी ने श्रमिक कॉलोनी का नहीं किया निरीक्षण
घनुडीह/अलकडीहा: कोल इंडिया केंद्रीय वेलफेयर कमेटी के सदस्य बुधवार को लोदना क्षेत्र की नाॅर्थ तिसरा कोलियरी स्थित इकोलॉजिकल रेस्टोरेशन गोकुल पार्क पहुंचे. नेतृत्व एनसीएल की डीपी सह वेलफेयर कमेटी की अध्यक्ष शांति लता साहू कर रही थीं. श्रमिकों के कल्याण व मूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए गठित यह टीम गोकुल पार्क का नक्शा देखने […]
घनुडीह/अलकडीहा: कोल इंडिया केंद्रीय वेलफेयर कमेटी के सदस्य बुधवार को लोदना क्षेत्र की नाॅर्थ तिसरा कोलियरी स्थित इकोलॉजिकल रेस्टोरेशन गोकुल पार्क पहुंचे. नेतृत्व एनसीएल की डीपी सह वेलफेयर कमेटी की अध्यक्ष शांति लता साहू कर रही थीं. श्रमिकों के कल्याण व मूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए गठित यह टीम गोकुल पार्क का नक्शा देखने के बाद व्यूह प्वाइंट से नाॅर्थ तिसरा परियोजना देखी. टीम में इसीएल के डीपी केएस पात्रो, एसइसीएल के डीपी आरएस झा, बीसीसीएल के डीपी केएस राजशेखर, यूनियन प्रतिनिधि एसके पांडेय, ओम सिंह, बीके रॉय, पीएस पांडेय, केके करण शामिल थे.
खानापूर्ति का आरोप
लोदना क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड के सदस्य व बीएमएस नेता सुभाष माली ने टीम पर खानापूर्ति का आरोप लगाया है. कहा कि टीम जयरामपुर व जीनागोड़ा नहीं पहुंची. श्रमिक कॉलोनी व अस्पताल का निरीक्षण नहीं किया. टीम के सदस्य पिकनिक मनाने व घूमने आये थे. कुछ स्थानीय नेता अधिकारियों के आगे-पीछे चापलूसी कर रहे थे. मौके पर बीएमएस के रामअवतार गोप, अजय देव, दयाराम सिंह यादव, जमसं (बच्चा) के समरजीत सिंह, दीपक सिंह, रूपक सिंह, अनिमेष सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement