लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक भी किया गया है. अब कार्रवाई की बारी आ गयी है. उन्होंने कहा कि लोग इसमें निगम का सहयोग करें. प्लास्टिक की जगह पर दूसरी वैकल्पिक व्यस्था करने की भी लोगों को सलाह उन्होंने दी.
Advertisement
प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध उपयोग किया तो कार्रवाई
धनबाद : राज्य में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे लोगों पर निगम कार्रवाई शुरू करेगा. उन पर जुर्माना समेत अन्य कार्रवाई नियमानुसार की जायेगी. सोमवार को इसके लिए निगम की ओर से टीम बनायी जायेगी. यह टीम शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर धर-पकड़ शुरू करेगी. […]
धनबाद : राज्य में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे लोगों पर निगम कार्रवाई शुरू करेगा. उन पर जुर्माना समेत अन्य कार्रवाई नियमानुसार की जायेगी. सोमवार को इसके लिए निगम की ओर से टीम बनायी जायेगी. यह टीम शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर धर-पकड़ शुरू करेगी. यह जानकारी देते हुए नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्लास्टिक को लेकर लोगों को काफी मोहलत दी गयी है. 15 नवंबर से पूर्णत: प्रतिबंध लग गया है.
माॅल से लेकर हाट-बाजार तक रखी जायेगी नजर
निगम द्वारा गठित मॉल से लेकर साधारण हाट-बाजारों पर भी नगर रखेगी. अचानक जाकर भी यह टीम छापेमारी करेगी. प्लास्टिक का उपयोग करने वाले पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जायेगा. इधर, निगम की घोषणा के बाद दुकानदारों में हड़कंप है.नगर आयुक्त ने धनबाद को प्लास्टिक फ्री करने की बात कही है.
…और ट्रेड लाइसेंस नहीं दिखा सके दुकानदार
नगर आयुक्त शनिवार को बैंक मोड़ में एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान कुछ दुकानों में जाकर उन्होंने ट्रेड लाइसेंस दिखाने की मांग कर दी. लाइसेंस नहीं दिखाने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. कहा कि बिना ट्रेड लाइसेंस के दुकान चलाना गलत है. इस पर दुकानदारों ने जल्द लाइसेंस बनवाने की बात कही. नगर आयुक्त यहां तीन दुकानों में गये थे. दो दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाया था. जबकि एक का रिनुअल नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement