धनबाद : गरमी का मौसम आते ही महंगी बाइक के साथ ब्रांडेड गोगल्स का क्रेज युवाओं में बढ़ गया है. आकर्षक दिखने की चाह में युवा महंगे गोगल्स ले रहे हैं और केवल ब्रांडेड गोगल्स को ही तरजीह दे रहे हैं. इसके लिए वे केवल बाजार ही नहीं इंटरनेट पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स भी देख रहे हैं. यहां उन्हें प्रोडक्ट की गुणवत्ता, कीमत और छूट भी मिल रही है.
चश्मा विक्रेता दिनेश गुप्ता बताते हैं कि बाइकिंग (राइडिंग) के साथ ज्यादातर युवा गोगल्स पहनना पसंद करते हैं. मौसम गरमी का है, इसलिए वे स्टाइलिश के साथ साथ यूवी प्रोडक्टिव चश्मे देख रहे हैं. विभिन्न ब्रांडों में सबसे अधिक रे-बेन के गोगल्स की डिमांड है. इसके विभिन्न रेंज युवाओं को खासा आकर्षित कर रहे हैं. इसके अलावा पोलराइज्ड सनग्लासेस विद यूवी प्रोडक्टिव यूथ के पसंद में शुमार है.