23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसी ने छोड़ा काम, मॉड्यूलर शौचालयों की साफ-सफाई ठप

धनबाद: शहर में निगम के मॉड्यूलर शौचालयों की सफाई ठप हो गयी है. सोमवार को सफाई कर रही एजेंसी वसुंधरा संरक्षक संस्थान ने काम छोड़ दिया है. पिछले चार माह से सफाई का भुगतान नहीं मिलने पर संस्थान ने काम बंद कर दिया है. संस्थान के प्रतिनिधि के अनुसार उनका संस्थान जुलाई से 16 मॉड्यूलर […]

धनबाद: शहर में निगम के मॉड्यूलर शौचालयों की सफाई ठप हो गयी है. सोमवार को सफाई कर रही एजेंसी वसुंधरा संरक्षक संस्थान ने काम छोड़ दिया है. पिछले चार माह से सफाई का भुगतान नहीं मिलने पर संस्थान ने काम बंद कर दिया है.


संस्थान के प्रतिनिधि के अनुसार उनका संस्थान जुलाई से 16 मॉड्यूलर शौचालयों की सफाई का काम देख रहा था. लगभग दो लाख रुपया निगम पर बकाया था. भुगतान के लिए कई बार निगम को आवेदन दिया गया लेकिन पहल नहीं हुई. बाध्य हो सोमवार को काम बंद कर दिया गया. इधर, सहायक अभियंता अमित कुमार ने कहा कि संस्थान की ओर से काम बंद करने संबंधी पत्र नहीं मिला है. संस्थान की बकाया राशि के भुगतान के लिए फाइल बढ़ायी गयी है.
उद्घाटन के समय से है चर्चा में
एक साल पहले मॉड्यूलर शौचालयों के 30 यूनिट बनाये गये थे. इसमें लगभग 1.08 करोड़ रुपये खर्च किये गये. आज भी कुछ यूनिट में पानी का कनेक्शन नहीं है. टैंकर से टंकी में पानी भरा जाता है. जनवरी में स्वच्छता का सर्व होना था. लिहाजा आनन-फानन व कमीशन के चक्कर में जहां-तहां 30 मॉड्यूलर शौचालय बना दिये गये.

मॉड्यूलर शौचालय पर एक नजर
88 लाख में 20 यूनिट चार सीटर बनाये गये़
20 लाख में दस यूनिट दो सीटर बनाये गया़
1.08 करोड़ की लागत से 30 यूनिट बनायी.
भोपाल की कंपनी वसुंधरा को मिला मेंटेनेंस का काम .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें