Advertisement
शिक्षा में हम राष्ट्रीय औसत से काफी पीछे : रघुवर
धनबाद: भेलाटांड़ में सोमवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा : राष्ट्र निर्माण में मानव संसाधन का सबसे अधिक महत्व है. पूंजी से भी ज्यादा महत्व मानव संसाधन का है, जो हमारी युवा शक्ति है. राज्य का विकास का मतलब […]
धनबाद: भेलाटांड़ में सोमवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा : राष्ट्र निर्माण में मानव संसाधन का सबसे अधिक महत्व है. पूंजी से भी ज्यादा महत्व मानव संसाधन का है, जो हमारी युवा शक्ति है. राज्य का विकास का मतलब होता है नागरिक शिक्षित हों. ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो, महिलाओं को अधिकार मिले और अधिक से अधिक उत्पादन हो. सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास हो और यह प्रक्रियाएं चलती रहती है.
इन सभी समस्याओं के महत्व को देखें तो आधार है शिक्षा. झारखंड के 68 में 57 लाख परिवार के लिए दो लाख रुपये प्रति परिवार का बीमा होगा. वे निजी अस्पताल में भी अपना इलाज करा सकते हैं. इसमें 900 से अधिक बीमारियों को जोड़ा जा रहा है. 28 दिसंबर को जब सरकार के तीन साल पूरे होंगे, यह राज्य के सभी जिलों में लागू हो जायेगा. ताकि किसी गरीब की इलाज के अभाव में मौत न हो. इसी तरह 108 एंबुलेंस सेवा की भी लांचिंग राष्ट्रपति महोदय के हाथों होगा. तीन महीने के अंदर 329 मोबाइल एंबुलेंस होंगे, जिसमें 50 आधुनिक मोबाइल एंबुलेंस का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति करेंगे. इससे कोई भी ग्रामीण व शहरी मरीज अस्पताल पहुंच सकेंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में चार-पांच साल लगेंगे. ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी है, जिसके लिए पोषण सखी रखी गयी है.
नकारात्मक सोच वाले नेताओं को घर में बैठायें : उन्होंने कहा : वोट देकर भूल जाने वाली सोच को बदलना होगा. नेता भी आपके बीच से ही गये हैं. जब तक क्षेत्र के लोगों की सोच में बदलाव नहीं होगा, विकास नहीं होगा. सकारात्मक सोच से ही सकारात्मक काम होगा. ऐसे नकारात्मक सोच वाले नेताओं को घर में बिठाने का काम आपको करना होगा. शिक्षा में हम राष्ट्रीय औसत से काफी पीछे हैं, इसलिए अभी और यूनिवर्सिटी बनायेंगे. जमशेदपुर में महिलाओं के लिए अलग विवि बनेगा. प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन आदि का कोर्स गरीब बच्चे भी कर पायें, इसके लिए स्किल्ड विवि होगा. फरवरी महीने में ग्लोबल फूड प्रोसेसिंग समिट होगा, ताकि बिहार, बंगाल ही नहीं बल्कि दुनिया में झारखंड की सब्जी का नाम हो. फरवरी या मार्च में ही शिक्षा को लेकर एक कांफ्रेंस होगा. इससे पहले एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की.
जो थे मौजूद : मंच पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अरुप चटर्जी, बाघमारा विधायक ढुलू महतो, नगर विकास सचिव अमित खरे, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलपति डॉ रमेश शरण, बीबीएमकेयू के कार्यकारी कुलपति डॉ डीके सिंह आदि एवं दर्शक दीर्घा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन को सहयोग करने की सलाह : धनबाद से रांची लौटने के दौरान सीएम ने बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह एवं महामंत्री संजय झा से कहा कि धनबाद पर माफिया नगरी का जो दाग है, उसे मिटाने में जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. शहर की सफाई व्यवस्था में भी सहयोग करें. भाजपा नेताओं ने कहा कि संगठन सरकार के साथ है. पार्टी की तरफ से धनबाद प्रशासन को भी पूरा सहयोग किया जाता है.
यह जनभावनाओं का सम्मान : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि यह बीबीएमकेयू का शिलान्यास नहीं है, बल्कि जनभावनाओं का सम्मान है जिन्होंने इसके लिए संघर्ष किया. पहले वोट देने के बाद आपको उन्हें देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था, लेकिन अब छह माह से साल भर में कुछ न कुछ तोहफा मिल जाता है. अब न बच्चे बाहर जायेंगे और ना यहां का पैसा बाहर जायेगा. झारखंड एजुकेशन हब बनेगा. यहां की बेटियों के लिए स्कूल में साइकिल दी गयी है और अब कॉलेज की बेटियों के लिए बस सुविधा दी जायेगी. उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जायेगी. अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
1984 से हो रही थी विवि की मांग : पीएन सिंह
सांसद पीएन सिंह ने कहा कि धनबाद व बोकारो के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. 1984 से यह मांग की जा रही थी. यहां के बच्चों को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में जाकर पीजी करने के लिए मजबूर किया जाता था. यह खुशी की बात है कि यहां के विवि में उच्च शिक्षा ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल कोर्स को जगह दी जा रही है, ताकि वे आजीविका चलाने के काम आये.
बिनोद बाबू की आत्मा को शांति मिल रही होगी : रवींद्र
सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा कि धनबाद शिक्षा की राजधानी के रूप में भी विकसित होगा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है. आज स्व बिनोद बाबू की आत्मा को भी शांति मिल रही होगी.
राजगंज को प्रखंड बनाया जाये : राजकिशोर
बिनोद बिहारी महतो के पुत्र विधायक राजकिशोर महतो ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. यह मांग यहां के सभी छात्र संगठनों व शिक्षाविदों ने की, लेकिन किसी भी पूर्व की सरकारों ने इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया था. विवि स्व. बिनोद बिहारी महतो के नाम से बने, इसके लिए आजसू छात्र संघ ने संघर्ष किया था. राजगंज को प्रखंड बनाया जाये, जिसकी सभी अहर्ताएं वह पूरा करता है. यह प्रशासनिक दृष्टिकोण से अच्छा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement