29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीबीएस: सीट बढ़ाने की फाइल एमसीअाइ को भेजी

धनबाद : पीएमसीएच में एमबीबीएस की 50 सीटों को बढ़ा कर 100 करने से संबंधित फाइल कॉलेज प्रशासन व राज्य सरकार ने एक बार फिर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजी है. यहां अभी 50 सीटों पर ही नामांकन हो रहा है. साथ ही कॉलेज प्रशासन ने पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति […]

धनबाद : पीएमसीएच में एमबीबीएस की 50 सीटों को बढ़ा कर 100 करने से संबंधित फाइल कॉलेज प्रशासन व राज्य सरकार ने एक बार फिर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजी है. यहां अभी 50 सीटों पर ही नामांकन हो रहा है. साथ ही कॉलेज प्रशासन ने पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति भी एमसीआइ से मांगी है.

नये मेडिकल कॉलेजों की मान्यता व पठन-पाठन पर नजर रखने वाली सरकारी संस्था एमसीआइ को उसकी गाइड लाइन के तहत अब तक के कामकाज का ब्योरा भी दिया गया है. पीएमसीएच ने दी गयी जानकारी में शिक्षकों की कमी को लेकर उठाये गये कदमों व बहाली प्रक्रिया जारी रहने की बात कही है.

पीजी की पढ़ाई को कई विभाग अपग्रेड: भवन प्रमंडल विभाग पीएमसीएच में सौ बेड का पीजी हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू कर चुका है. इंटर्न हॉस्टल के पास जगह चिह्नित की गयी थी. पीजी की पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार ने पीएमसीएच को दो करोड़ की राशि प्रदान की है. इस राशि से मेडिसिन, गायनो व अन्य वार्डों को अपग्रेड किया गया है. अब पीजी हॉस्टल का काम शुरू हुआ है. पीएमसीएच प्रशासन कोशिश कर रहा है कि उसे अगले सत्र से ही पीजी में एडमिशन की अनुमति मिल जाये.
चिकित्सकों की कमी चिंता का विषय
पीएमसीएच में चिकित्सकों की भारी कमी अब भी चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सरकार सकारात्मक पहल कर रही है. वैकेंसी निकाली जा रही है. यहां यह बात ध्यान देने लायक है कि शिक्षकों की कमी के कारण ही एमसीआइ किसी भी परिस्थिति में सीटों की संख्या बढ़ाने के मूड में नहीं है. वैस राज्य सरकार अपनी तरफ से दबाव बनाये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें