29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल तुम झरिया छोड़ो के लगे नारे

झरिया. इंदिरा चौक फुलारीबाग की दर्जनों दुकानों को उजाड़ने व आरएसपी कॉलेज हटाने से झरिया के लोगों में आक्रोश है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लोग इंदिरा चौक पर जमा हुए. उनके हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा, लाठी व स्लोगन लिखी हुई तख्तियां थीं. इंदिरा चौक से लोगों ने पैदल मार्च किया. उसमें सीएम रघुवर […]

झरिया. इंदिरा चौक फुलारीबाग की दर्जनों दुकानों को उजाड़ने व आरएसपी कॉलेज हटाने से झरिया के लोगों में आक्रोश है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लोग इंदिरा चौक पर जमा हुए. उनके हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा, लाठी व स्लोगन लिखी हुई तख्तियां थीं. इंदिरा चौक से लोगों ने पैदल मार्च किया. उसमें सीएम रघुवर सरकार होश में आओ, अंग्रेज रूपी बीसीसीएल को मार भगाओ, बीसीसीएल तुम झरिया कोयलांचल छोड़ो, आरएसपी कॉलेज को वापस लाओ के नारे लगाये.

महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास नमन के साथ समाप्त हुआ. अगुआई पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव कर रहे थे. मौके पर पार्षद प्रतिनिधि दीपक दत्ता, पूर्व पार्षद कृष्णा अग्रवाल, सत्येंद्र चौहान, उपेंद्र गुप्ता, प्रशांत ठाकुर, नंदकिशोर शर्मा, राजा गुप्ता, सुनील दुबे, राणा सिंह, बिरजू साव, डबली वर्मा, बीबी साव, प्रह्लाद साव, महेश सिंह, उमेश वर्मा, अयोध्या वर्मा, विनोद वर्मा, जीतू पंडित, बिरजू शर्मा, अशोक मालाकार, शैलेंद्र चौहान, गुड्डू गद्दी, अरुण साव, बंटी जायसवाल, विजय पांडेय, जीतेंद्र सिंह उर्फ मार्शल, संजय वर्मा, जयमंगल सिंह, मनू साव, पिंटू वर्मन, गौतम दत्ता, मिथलेश यादव, विजय साव, सुजीत साव, पन्नालाल, विनोद साव, राजेश साव, अशोक दत्ता, बजरंग जयसवाल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें