यहां से वापस होकर निरसा चौक में सभा की गयी. वक्ताओं ने निरसा का अस्तित्व बचाने के लिए जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर सहयोग करें. वर्तमान में एनएचएआइ की जमीन का मापी से निरसा के अस्तित्व पर खतरा पैदा कर दिया है.
Advertisement
सिक्सलेनिंग: जनांदोलन में बदल रहा है लोगों का गुस्सा, मशाल जुलूस निकाल की सभा
निरसा. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सोमवार की शाम निरसा चेंबर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, निरसा नागरिक समिति, साहु युवा मंच, फुटपाथ दुकानदार संघ, मुस्लिम कमेटी सहित आसपास के रैयत एवं दुकानदारों ने मशाल जुलूस निकाला. निरसा चौक से जुलूस एनएचएआइ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निरसा हटिया मोड़ पहुंचा. यहां से वापस होकर निरसा […]
निरसा. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सोमवार की शाम निरसा चेंबर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, निरसा नागरिक समिति, साहु युवा मंच, फुटपाथ दुकानदार संघ, मुस्लिम कमेटी सहित आसपास के रैयत एवं दुकानदारों ने मशाल जुलूस निकाला. निरसा चौक से जुलूस एनएचएआइ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निरसा हटिया मोड़ पहुंचा.
डेढ़ हजार लोगों की छिनेगी रोजी-रोटी
वक्ताओं ने कहा आंकड़ा के अनुसार भूमि अधिग्रहण से करीब डेढ़ हजार लोगों की रोजी-रोटी छिन जायेगी और सैकड़ों लोगों बेघर हो जायेंगे. जिस गोलंबर की बात एनएचएआइ कर रही है वह सिर्फ दिखावे का है. इस कदम से पूरा निरसा वीरान हो जायेगा. प्राधिकार अपनी जमीन पर सिक्सलेनिंग करे. इससे निरसा का अस्तित्व बचा रहेगा. मौके पर मुरली किशोर साव, हाजी अफरोज अहमद, मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार, मुखिया सज्जाद अंसारी, कांग्रेस के बबलू दास, विनय तायल, सुबल बनर्जी, मो शकील, मो मुन्ना, मो मन्नू, मो जुम्मन, मोहन अग्रवाल, श्यामदेव चौरसिया, प्रदीप अग्रवाल, सुरेश गोयल, मो शमी, बिल्टू दत्ता सहित आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement