29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIT सिंदरी के निदेशक डॉ डीके सिंह होंगे कोयलांचल विश्वविद्यालय के पहले कार्यकारी कुलपति

धनबाद : लंबे अर्से के बाद कोयलांचल विश्वविद्यालय का सपना पूरा होता दिख रहा है. पिछले कैबिनेट बैठक में सरकार ने धनबाद में कोयलांचल विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 348 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति दी थी. वहीं आज सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर बीआईटी सिंदरी के […]

धनबाद : लंबे अर्से के बाद कोयलांचल विश्वविद्यालय का सपना पूरा होता दिख रहा है. पिछले कैबिनेट बैठक में सरकार ने धनबाद में कोयलांचल विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 348 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति दी थी. वहीं आज सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर बीआईटी सिंदरी के निदेशक डीके सिंह को नियुक्त किया है. इस संदर्भ में आज प्रेस रिलीज भी निकाली गयी है.
गौरतलब है कि झारखंड आंदोलनकारी नेता विनोद बिहारी महतो के नाम पर विश्विद्यावलय का नामकरण किया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास भेलाटांड में बीबीएमकेयू ( विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय ) का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास के मौके मुख्यमंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री नीरा यादव, विकास आयुक्त, उच्च शिक्षा सचिव समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी रहेंगे.
24.8 एकड़ में होगा कैंपस का निर्माण
24.8 एकड़ जमीन पर विवि का कैंपस बनेगा. उच्च, तकीनकी शिक्षा व कौशल विभाग के उपनिदेशक अजय चौधरी शुक्रवार को विवि की स्थापना की तैयारी का जायजा लेने के लिए धनबाद पहुंचे थे.
कौन है कार्यकारी कुलपति डी के सिंह
डॉ डीके सिंह वर्तमान में बीआईटी सिंदरी के निदेशक हैं. बीआईटी सिंदरी से पूर्व वे एनआईटी पटना में इलेक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे . डीके सिंह 1984-88 बैच के सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं. वर्ष 1992 में बीआईटी सिंदरी में ही शिक्षक के पद पर योगदान दिया. वर्ष 2011 तक बीआईटी सिंदरी के शिक्षक रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें