प्रस्तावित यूनिवर्सिटी का कैंपस अनूठा होगा. इतना बड़ा व भव्य कैंपस बिहार, झारखंड के किसी यूनिवर्सिटी का नहीं है. 348 करोड़ की लागत से यूनिवर्सिटी भवन बनना है. फिलहाल, यूनिवर्सिटी को निरसा पॉलिटेक्निक से चलाने की तैयारी चल रही है. निरसा पॉलिटेक्निक को धनबाद से निरसा शिफ्ट करने के बाद ही यहां यूनिवर्सिटी का कार्यालय खुलेगा. इस काम में दो-तीन माह लग सकते हैं.
Advertisement
नये सत्र में नयी यूनिवर्सिटी में होगा विद्यार्थियों का नामांकन
धनबाद : बिनोद बिहारी यूनिवर्सिटी का शिलान्यास 13 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास भेलाटांड़ में करेंगे. यह बहुत दिनों बाद धनबाद जिले के लिए कोई बड़ी उपलब्धि होगी. साढ़े तीन दशक के आंदोलन का सुखद परिणाम सामने आया है. इसको लेकर धनबाद-बोकारो जिले के शिक्षाविद् गदगद हैं. लेकिन, शिलान्यास के बाद यूनिवर्सिटी भवन बनने में […]
धनबाद : बिनोद बिहारी यूनिवर्सिटी का शिलान्यास 13 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास भेलाटांड़ में करेंगे. यह बहुत दिनों बाद धनबाद जिले के लिए कोई बड़ी उपलब्धि होगी. साढ़े तीन दशक के आंदोलन का सुखद परिणाम सामने आया है. इसको लेकर धनबाद-बोकारो जिले के शिक्षाविद् गदगद हैं. लेकिन, शिलान्यास के बाद यूनिवर्सिटी भवन बनने में कम से कम दो वर्ष लगेंगे.
शिलान्यास के बाद हो जायेगी कुलपति की नियुक्ति : उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि नये शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए विभिन्न संकायों में नामांकन नयी यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) में होगी. जुलाई 2018 से ही पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. कहा कि शिलान्यास के बाद बीबीएमकेयू के कुलपति की भी नियुक्ति हो जायेगी. साथ ही स्वीकृत अन्य 194 पदों पर भी बहाली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.
धनबाद, बोकारो के छात्रों को हजारीबाग से मिलेगा छुटकारा : बीबीएमकेयू बनने के बाद धनबाद एवं बोकारो जिला के छात्रों को विभावि हजारीबाग जाने से मुक्ति मिल जायेगी. इस यूनिवर्सिटी से धनबाद एवं बोकारो जिला के 10 अंगीभूत कॉलेज के अलावा 15 स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेज जुड़ेंगे. साथ ही एक मेडिकल कॉलेज व लॉ कॉलेज भी होगा.
एसएसपी, डीडीसी ने किया शिलान्यास स्थल का निरीक्षण : बीबीएमकेयू के शिलान्यास की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. गुरुवार को एसएसपी मनोज रतन चोथे, डीडीसी कुलदीप चौधरी, एसडीएम अनन्य मित्तल, डीआरडीए के निदेशक पीएन मिश्र, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे सहित कई अधिकारी भेलाटांड़ स्थित शिलान्यास स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने वहां बन रहे पंडाल तथा मंच का अवलोकन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement