कुसुंडा के बाद बसेरिया, बांसजोड़ा, सिजुआ, अंगारपथरा, कतरास, तेतुलिया, सोनारडीह, टुंडू व बुदौरा हॉल्ट पर ट्रेन नहीं चलेगी. सूत्रों से पता चला है कि जल्द ही सोनारडीह हॉल्ट से भी ट्रेन के परिचालन की सूचना मिल जायेगी. मगर, कतरासगढ़ से ट्रेन नहीं चलने पर कतरास कोयलांचल की एक बड़ी आबादी को निराशा हाथ लगी है.
Advertisement
किसी ने कहा आंदोलन की जीत, तो किसी ने आइ वॉश बताया
कतरास: फुलारीटांड़ से झाड़ग्राम ट्रेन के चलने की खबर से लोगों में आशा की नयी किरण का संचार हुआ है. 150वें दिन में फुलारीटांड़ स्टेशन में ट्रेन की सिटी सुनायी देगी. हालांकि अब-भी पूरी रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन नहीं होने से लोगों में मायूसी छायी हुई है. कुसुंडा के बाद बसेरिया, बांसजोड़ा, सिजुआ, […]
कतरास: फुलारीटांड़ से झाड़ग्राम ट्रेन के चलने की खबर से लोगों में आशा की नयी किरण का संचार हुआ है. 150वें दिन में फुलारीटांड़ स्टेशन में ट्रेन की सिटी सुनायी देगी. हालांकि अब-भी पूरी रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन नहीं होने से लोगों में मायूसी छायी हुई है.
बीसीसीएल पर कसा जायेगा शिकंजा : पार्षद
पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में डीसी रेल लाइन चालू कराने की मांग को लेकर चल रहा महाधरना गुरुवार को 132वें दिन जारी रहा. पार्षद ने कहा कि फुलारीटांड़ से झाड़ग्राम चलने की बात हुई है. यह जनता की जीत है. यह जनांदोलन की देन है कि रेलवे प्रबंधन डीसी लाइन पर यात्री ट्रेन चलवाने को मजबूर हुआ है. दूरभाष पर पार्षद ने धनबाद रेल मंडल के डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी से बात की. डीआरएम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सोनारडीह से ट्रेने चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement