23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ाया

झरिया: सिटी एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर झरिया थाना क्षेत्र के राजग्राउंड में अवैध कोयला की तस्करी का खुलासा हुआ है. बुधवार की रात सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने छापामारी कर मामले का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने ट्रक संख्या जेएच10 एटी-1851 सहित उस पर लोड 30 टन पोड़ा कोयला जब्त […]

झरिया: सिटी एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर झरिया थाना क्षेत्र के राजग्राउंड में अवैध कोयला की तस्करी का खुलासा हुआ है. बुधवार की रात सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने छापामारी कर मामले का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने ट्रक संख्या जेएच10 एटी-1851 सहित उस पर लोड 30 टन पोड़ा कोयला जब्त किया. जब्त कोयला को झरिया से गोविंदपुर के एक नये डिपो में पहुंचाने की तैयारी चल रही थी. पुलिस टीम को देखते ही ट्रक पर कोयला लोड कर रहे मजदूर व कोयला तस्कर रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. डीएसपी श्री केसरी ने झरिया थानेदार को सूचना देकर बुलाया और जब्त ट्रक व कोयले को सौंप दिया.
बीसीसीएल ट्रांसपोर्टिंग का कोयला : बीएनआर व बोर्रागढ़ रेलवे साइडिंग जाने वाले वाहनों से कतरास मोड़ के समीप भारी मात्रा में कोयला चोरी की जाती है. जानकारों का कहना है कि बस्ताकोला एरिया की विभिन्न कोलियरियों से कोयला ढुलाई के दौरान चुराया गया कोयला को पास की बस्ती में पोड़ा बनाया जाता है. उसे गोविंदपुर स्थित एक भट्ठा में भेजा जाता है. इस कार्य में झरिया के कुछ सफेदपोशों का भी हाथ होने की चर्चा है.
बोरी में भरा कोयला ट्रक पर मिला लोड : एसपी पीयूष पांडेय को सूचना मिली थी कि राजग्राउंड में अवैध कोयला लोड किया जा रहा है. उस पर श्री पांडेय ने कार्रवाई करने का निर्देश सिंदरी डीएसपी को दिया. देर रात सिंदरी डीएसपी ने छापामारी कर प्लास्टिक की बोरी में भरा पोड़ा कोयला सहित ट्रक जब्त किया.
एएसआइ एस खालको के बयान पर मामला दर्ज : झरिया थाना के एएसआई एस खालको के बयान‌ पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कोयला चोरी का मामला दर्ज हुआ है. उसमें ट्रक व मालिक, चालक सहित कोयला तस्कर काे नामजद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें