25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से कालेधन को सफेद किया : डॉ अजय

धनबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने सोमवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी का फैसला देश के लिए काला अध्याय साबित हुआ है. नोटबंदी के जरिये कालेधन को सफेद किया गया. यह एक संगठित अपराध था. दुनिया […]

धनबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने सोमवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी का फैसला देश के लिए काला अध्याय साबित हुआ है. नोटबंदी के जरिये कालेधन को सफेद किया गया. यह एक संगठित अपराध था. दुनिया की सबसे बड़ी मनी लांड्रिंग थी.

नोटबंदी से प्रधानमंत्री व भाजपा समर्थक कारोबारियों के काले धन सफेद हो गये. जबकि उद्योग व रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. प्रधानमंत्री झूठे आंकड़े पेश कर देश व जनता को गुमराह कर रहे हैं. बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे, मो मन्नान मल्लिक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश ठाकुर व पूर्व प्रदेश महासचिव अजय कुमार दूबे मौजूद थे.

देश को तीन लाख करोड़ का नुकसान: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नोटबंदी को कालेधन के खिलाफ कार्रवाई मान भाजपा जश्न मना रही है. जबकि हकीकत यह है कि नोटबंदी के कारण देश में 155 लोगों की मौत हुई. तीन करोड़ लोग बेरोजगार हुए. जीडीपी दो प्रतिशत कम हो गया. कांग्रेस के शासन में वर्ष 2014 में जीडीपी नौ प्रतिशत था. अभी जीडीपी 5.7 प्रतिशत है. नोटबंदी से देश को तीन लाख करोड़ का नुकसान हुआ. नोटबंदी से पहले तीन माह अगस्त, सितंबर व अक्तूबर (वर्ष 2016) में 12 लाख करोड़ से ज्यादा जमा हुए. यह राशि भाजपा के करीबी कारोबारियों के थे. गुजरात के कारोबारी महेश शाह ने 13 हजार करोड़ की संपत्ति का एलान किया था. यह पैसे गुजरात के बिल्डरों के थे. मोदी व भाजपा के करीबियों के पैसे थे. महेश शाह के मामले में आयकर विभाग की जांच ठप पड़ गयी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में वित्तीय वर्ष 2013-2014 में एक लाख करोड़ से ज्यादा का कालाधन उजागर हुआ था. नोटबंदी के बाद मात्र 17 हजार करोड़ कालाधन उजागर हुआ है.
जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल की
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नोटबंदी कर पीएम ने दावा किया था सीमा पार आतंकवादी को आर्थिक चोट लगेगी. आतंकवाद कमजोर होगा. नोटबंदी के बाद देश विशेषकर कश्मीर में 50 बड़ी आतंकी घटनाएं हुईं. 80 जवान शहीद हुए और 51 नागरिक मारे गये. देश के विभिन्न राज्यों में 17 बड़ी नक्सली वारदात हुईं जिसमें 16 पुलिस व सीआरपीएफ जवान व 86 नागरिकों की मौत हुई. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अभी तक 700 जवान शहीद हो चुके हैं. आतंकवाद व भ्रष्टाचार पर काबू पाने, काला धन लाने का वादा कर नरेंद्र मोदी ने जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल किया. मोदीजी ने स्विस बैंक में 80 लाख करोड़ कालाधन जमा होने की बात कह भारत में लाने के वायदा किया था. लेकिन कालाधन वापस नहीं आया. लोहे के दिल वाले मोदीजी ने देश को बर्बाद कर कर दिया. अडानी का पांच सौ करोड़ क्यों माफ किया गया.
झूठे जुमलों की भरमार…
डॉ अजय ने कहा कि ‘झूठे जुमलों की भरमार ऐसी है मोदी सरकार’, ‘झूठे प्रपंच की भरमार ऐसी है मोदी सरकार’ के नारे के साथ नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर आठ नवंबर को कांग्रेस धनबाद में विराट प्रदर्शन करेगी. इसमें धनबाद, बोकारो, गिरिडीह व कोडरमा के कांग्रेसी शामिल होंगे. नोटबंदी के दौरान शहीद 155 लोगों की याद में शाम को कैंडल मार्च निकाला जायेगा. एआइसीसी के आह्वान पर देशभर के सभी प्रमंडलों व प्रमुख शहरों में कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें