परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि पड़ोस के सुनील नामक एक युवक ने आकर बताया कि उसके पिता को कुछ लोगों ने पिटाई कर फाटक के समीप छोड़ दिया है. जहां पिताजी गिरे हुए थे. सूचक ने कुछ लोगों को भागते हुए देखा था. इसके बाद पुत्र भागे-भागे रेलवे फाटक के पास गया, जहां से अपने पिता को घायल अवस्था में भेलाटांड़ अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयान पर कांड अंकित कर लिया है. मृतक का एक पुत्र तथा दो पुत्री हैं. वह स्थाई रूप से महुदा तेलमच्चो कुंजी के रहने वाले थे. इस मामले में थानेदार शंकर कुमार ने कहा कि मृतक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. पुत्र ने लिखित शिकायत दी है. शिकायत के अधार पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बताया जा सकता है.
Advertisement
टाटा कोलियरी कर्मी की हत्या कर शव फेंका, फैली सनसनी
सिजुआ: जोगता थाना क्षेत्र के गोमो भागा रेलवे के सिजुआ फाटक के समीप टाटा कोलियरी कर्मी हेमलाल तुरी (35)का शव पाया गया. परिजनों के अनुसार हेमलाल की हत्या की गयी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों का कहना था कि हेमलाल का कुछ […]
सिजुआ: जोगता थाना क्षेत्र के गोमो भागा रेलवे के सिजुआ फाटक के समीप टाटा कोलियरी कर्मी हेमलाल तुरी (35)का शव पाया गया. परिजनों के अनुसार हेमलाल की हत्या की गयी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों का कहना था कि हेमलाल का कुछ लोगों से विवाद हो गया था. उसके बाद उक्त लोगों ने हेमलाल की बुरी तरह से पिटाई कर उक्त स्थान पर छोड़ दिया. उसके सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों मे चोट के गंभीर निशान पाये गये हैं. वह अर्धनग्न अवस्था में वह थे.
कैसे क्या हुआ
हेमलाल तुरी सोमवार को प्रथम पाली से ड्यूटी कर लगभग 4.45 बजे अपने घर वापस आया. इसके बाद नहा-धोकर अपने पुत्र के साथ कतरास बजार चला गया, जहां से फल खरीदने के बाद घर लौट गये. लगभग 6.30 हेमलाल घर से टहलने के लिए निकल गये. इसके बाद उन्हें रेलवे फाटक के पास घायल अवस्था में होने की सूचना परिजनों को मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement