29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने बंद कराया विवादित जमीन पर काम

बरोरा. डुमरा हिरक रोड स्थित जमीन को लेकर पूर्व सरपंच छोटे लाल साव तथा सुरेश नापित के बीच उत्पन्न विवाद में बाघमारा विधायक ढुलू महतो के हस्तक्षेप से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. इधर, सोमवार की शाम बाघमारा सीओ सह ट्रेनी आइएएस जीतेंद्र डुडी विवादित जमीन पर पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत […]

बरोरा. डुमरा हिरक रोड स्थित जमीन को लेकर पूर्व सरपंच छोटे लाल साव तथा सुरेश नापित के बीच उत्पन्न विवाद में बाघमारा विधायक ढुलू महतो के हस्तक्षेप से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. इधर, सोमवार की शाम बाघमारा सीओ सह ट्रेनी आइएएस जीतेंद्र डुडी विवादित जमीन पर पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत हुए. उन्होंने पूरे मामले की जांच करने का निर्देश सीआइ नरेंद्र कुमार सिंह को दिया.

जांच पूरी नहीं होने तक विवादित जमीन पर काम नहीं करने का निर्देश दिया. मौके पर बरोरा थानेदार गजेंद्र कुमार पांडेय, बाघमारा थानेदार एमपी रंजन, सीआइ नरेंद्र कुमार सिंह समेत कर्मचारी तथा अमीन मौजूद थे. सोमवार को दोनों पक्षों ने बरोरा थाना में अपनी-अपनी दावेदारीको लेकर थानेदार गजेंद्र कुमार पांडेय के समक्ष जमीन का कागजात प्रस्तुत किया. अंचलाधिकरी ने जमीन मापी कराने का आश्वासन दिया.

न्याय नहीं मिलने पर सपरिवार आत्मदाह : छोटेलाल
पूर्व सरपंच छोटेलाल साव ने कहा कि मेरी जमीन खरीदी हुई है, जिसका वैधकागजात है. जबरन दखल करने की शिकायत प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री सहित वरीय पुलिस अधिकारी से की है. विधायक का नाम लेकर मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है. अगर सूरज मार्केट का कागजात गलत है तो मार्केट गिरा दें. न्याय नहीं मिलने पर उसी जमीन पर ही सपरिवार आत्मदाह कर लेंगे.
छोटेलाल ने गलत तरीके से जमीन लिखायी : सुरेश
रैयत सुरेश नापित परिजन तथा दर्जनों लोगों के साथ बरोरा थाना पहुंचे. उसने छोटेलाल साव पर फर्जी दस्तावेज से जमीन खरीदने का आरोप लगाया. भगा देने पर ही हमलोग विधायक ढुलू महतो से न्याय की गुहार लगायी है.
सूरज मार्केट का निर्माण जबरन, जमीन मेरी : जगदीश
दुगदा निवासी जगदीश सिंह ने छोटेलाल साव के खिलाफ बरोरा पुलिस को लिखित शिकायत देकर कहा है कि मेरी जमीन पर सूरज मार्केट का निर्माण जबरन किया गया है, जिसे मुक्त कराने का मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें