रांची/धनबाद: आऊटलुक पत्रिका द्वारा कराये गये सर्वे में जोन वाइज रैंकिंग में पूर्वी क्षेत्र से पहले स्थान पर आइआइटी खड़गपुर, दूसरे स्थान पर आइआइटी गुवाहाटी व तीसरे स्थान पर आइएसएम धनबाद है. आइएसएम धनबाद को टॉप टेन इंजीनियरिंग कॉलेज इन एकेडमिक एक्सलेंस में आठवां स्थान मिला है.
टॉप टेन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में आइएसएम धनबाद को दूसरा तथा टॉप टेन स्टूडेंट/फेकल्टी रेशियो में बीआइटी मेसरा को चौथा स्थान मिला है. देश भर के टॉप प्रोफेशनल कॉलेजों में बिड़ला इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) मेसरा को 15वां स्थान मिला है. हालांकि पिछले दो साल की रैंकिंग को देखा जाये, तो यह दो पायदान खिसका है. वर्ष 2010 व 2011 में इस संस्थान को 13वां स्थान मिला.
जबकि वर्ष 2012 के सर्वे में इसे 15वां स्थान मिला है. इस संस्थान को देश के टॉप टेन प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में तीसरा स्थान मिला है. जबकि पहले स्थान पर बिट्स पिलानी को मिला है. आऊटलुक पत्रिका द्वारा कराये गये सर्वे के मुताबिक देश भर के टॉप 75 कॉलेज में पहले स्थान पर आइआइटी दिल्ली, दूसरे स्थान पर आइआइटी खड़गपुर व तीसरे स्थान पर आइआइटी बंबई को रखा गया है.
जबकि चौथे स्थान पर आइआइटी कानपुर है. पत्रिका के सर्वे के मुताबिक इसी श्रेणी में बीआइटी सिंदरी का स्थान 28वां है. यह संस्थान 2010 में 33वें स्थान से 2011 में 25 वें स्थान पर पहुंचा, लेकिन वर्ष 2012 में खिसक कर 28वें स्थान पर पहुंच गया है. रांची स्थित नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी (निफ्ट) को 66वां स्थान मिला है. इसी प्रकार आउटलुक के सर्वे के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में एम्स नयी दिल्ली को पहला, एफएमसी पुणो को दूसरा व क्रिश्चयन मेडिकल कॉलेज वेलोर को तीसरा स्थान मिला है. तीनों संस्थानों ने अपने रैंक को कायम रखा है. टेन इंफ्रास्ट्रक्चर व फेसिलिटी में बीआइटी मेसरा को नौवां स्थान मिला है.
बीआइटी मेसरा को टॉप टेन आर्किटेक्चर में सातवां स्थान मिला है. इसी प्रकार पत्रिका द्वारा कराये गये सर्वे के मुताबिक टॉप टेन फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीटय़ूट में एनआइएफटी दिल्ली को पहला स्थान मिला है.जबकि टॉप टेन मास कॉम इंस्टीटय़ूट में एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म चेन्नई को पहला स्थान मिला है.