धनबाद/बरवाअड्डा. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. 13 नवंबर को निर्माण स्थल पर ही मुख्यमंत्री रघुवर दास शिलान्यास करेंगे. रविवार को उपायुक्त ए दोड्डे, विधायक राज सिन्हा ने भेलाटांड़ पहुंच कर अगले सप्ताह होने वाले शिलान्यास के तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीडीसी कुलदीप चौधरी, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, एसी सत्येंद्र कुमार, एसडीएम अनन्य मित्तल सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
अधिकारियों ने एक घंटे से अधिक देर तक वहां कैंप कर रूट से ले कर अन्य तैयारियों की जानकारी ली. डीसी ने सबसे पहले धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की ओर जानेवाली सड़क, कार्यस्थल की ओर जानेवाली सड़क एवं हीरक रोड से आंबेडकर उच्च विद्यालय के समीप से सीधे कार्यस्थल की ओर जानेवाली सड़क का निरीक्षण किया.
इसके बाद अधिकारियों ने विश्वविद्यालय निर्माण स्थल के एक-एक चीज की जानकारी ली. डीडीसी श्री चौधरी को तीनों सड़कों के गड्ढों को भरवाने एवं निर्माण स्थल की जमीन में उगी झाड़ियों की कटाई, दलदल जमीन की भराई एवं विश्वविद्यालय के लिए चिह्नित जमीन का समतलीकरण करने का आदेश दिया.
तीन सड़कों का इस्तेमाल होगा, वाटर व बुलेट प्रूफ बनेगा पंडाल : डीसी
डीसी श्री दोड्डे ने निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया की समारोह स्थल तक जाने के लिए तीन सड़कों का इस्तेमाल किया जायेगा. हीरक रोड, धनबाद पब्लिक स्कूल एवं हीरक रोड शक्ति नगर से समारोह स्थल की ओर जानेवाली सड़क आम जनता के लिए होगी. वहीं हीरक रोड आंबेडकर स्कूल के समीप सीधे विश्वविद्यालय निर्माण स्थल की ओर जानेवाली सड़क से मुख्यमंत्री का काफिला एवं अन्य वीआइपी को प्रवेश दिया जायेगा. वाटर एवं बुलेट प्रूफ पंडाल बनाया जायेगा.
सीएम का ऐतिहासिक स्वागत होगा : राज
धनबाद विधायक राज सिन्हा के कार्यालय में रविवार को भाजपा के सातों मंडलों के अध्यक्ष एवं प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में 13 नवंबर को धनबाद दौरे के दौरान सीएम का ऐतिहासिक स्वागत करने का निर्णय लिया गया. श्री सिन्हा ने कहा कि सीएम ने धनबाद के लोगों की वर्षों पुरानी मांगी पूरी की है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर मंडल में जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री संजय झा, विकास सिन्हा, निर्मल प्रधान, राजकुमार मंडल, ललन मिश्र, डॉ सीपी सिंह, दिलीप सिंह, विकास मिश्र, सदानंद वर्णवाल, मनोज गुप्ता, सन्नी रवानी, संजय गोस्वामी, संजय कुशवाहा, मौसम सिंह, आनंद खंडेलवाल, उमेश सिंह सहित कई नेता मौजूद थे.