जमशेदपुर-धनबाद: अोमान में कार्यरत धनबाद निवासी विनोद कुमार के बयान पर मानगो थाने में सादिक उर्फ मुन्ना अौर प्रिया रानी उर्फ प्रिया आशिक के खिलाफ दूसरी शादी करने समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने सादिक को गिरफ्तार कर लिया. सादिक अौर प्रिया को सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा अौर प्रिया का 164 के तहत बयान कराया जायेगा.
रविवार को विनोद कुमार अपने मित्र के साथ जमशेदपुर पहुंचे अौर बच्चे अनामिका एवं आलोज तथा प्रिया से भेंट की. बच्चों से भेंट करने के बाद विनोद कुमार ने मानगो थाना में सादिक एवं प्रिया के खिलाफ बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने, सादिक के खिलाफ विवाहित महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने, 20 लाख रुपये रंगदारी वसूल करने तथा बच्चों को अपने पास रखने व धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया. विनोद के बयान पर मानगो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली अौर सादिक को गिरफ्तार कर लिया. प्रिया पर लगे आरोप जमानती रहने के कारण उसे गिरफ्तारी से राहत दी गयी है. फिलहाल बच्चे मां के पास हैं. विनोद कुमार सोमवार को आने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से एक दिन पूर्व जमशेदपुर आ गये अौर थाना जाकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की. विनोद कुमार ने बच्चों को सौंपने का आग्रह पत्र मानगो थाना प्रभारी को दिया है अौर सोमवार को कोर्ट में बच्चों को सौंपने की याचिका दायर करेंगे.विनोद कुमार ने बुधवार को अोमान से मुख्यमंत्री को ट्विट कर अपनी पत्नी व दो बच्चों का अपहरण कर मानगो में रखने की शिकायत करते हुए मदद मांगी थी.
शिकायत में कहा गया था कि 2010 में दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट से अपहरण किया गया. शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर मानगो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. विनोद कुमार ने एसएसपी को पत्र लिखकर बच्चों को लेकर भागने की आशंका जताते हुए बच्चों समेत सभी को डिटेन करने का आग्रह किया था, जिसके बाद मानगो पुलिस शुक्रवार की दोपहर से सादिक उर्फ मुन्ना, प्रिया अौर दोनों बच्चों को थाना में लाकर रखी हुई है.
प्रिया के साथ फिलहाल समझौता नहीं : विनोद कुमार
जमशेदपुर. विनोद कुमार प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि प्रिया के साथ फिलहाल कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने बिना गलती के इतने सालों तक बच्चों से अलग रहने अौर मानसिक तनाव की सजा भुगती. प्रिया ने गलती की है अौर उसे उस गलती की कानूनी सजा भुगतनी होगी. प्रिया अगर लौटने की बात कहती भी है तो उसे पहले अपनी गलती की सजा भुगतनी होगी. विनोद कुमार ने कहा कि रविवार को उन्होंने बच्चों तथा प्रिया से भेंट की. साथ ही सादिक उर्फ मुन्ना अौर प्रिया के खिलाफ बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने तथा सादिक के खिलाफ विवाहित महिला से शारीरिक संबंध कायम तथा धर्म परिवर्तन करने, बच्चों को वापस करने के एवज में कभी दो लाख कभी एक लाख के हिसाब से 20 लाख रुपये रंगदारी वसूलने, बच्चों को जबरन अपने पास रखने अौर धर्म परिवर्तन करने का मामला दर्ज कराया है.
सोमवार को कोर्ट में बच्चों की कस्टडी सौंपने की याचिका दी जायेगी. वे नौकरी करते हैं अौर आर्थिक रूप से बच्चों को बेहतर परवरिश दे सकते हैं, जिसके आधार पर बच्चों के कस्टडी की मांग की जायेगी. साथ ही कोर्ट को बताया जायेगा कि प्रिया ने दूसरे धर्म के सादिक के साथ निकाह किया है अौर उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि बच्चों की बेहतर परवरिश कर सके. बच्चों के भविष्य को देखते हुए कोर्ट से उसे सौंपने की मांग की जायेगी.
सात साल बाद बच्चों से मिलकर रो पड़े विनोद
अोमान में कार्यरत विनोद कुमार की अपने जुड़वां बच्चे अनामिका अौर आलोज से सात साल बाद मिले. बच्चों से मिल कर वह रो पड़े अौर लगभग दस मिनट तक रोते रहे. वर्ष 2010 की शुरुआत में विनोद ने बच्चों को अोमान में ही देखा था. उसके बाद प्रिया बच्चों को लेकर पिता के पास चली आयी थी. उसके बाद से बच्चों से भेंट नहीं हुई थी. बच्चे जब अोमान में विनोद के साथ थे तो काफी छोटे (लगभग दो साल के) थे अौर उन्हें उस समय की बात बच्चों को याद नहीं है. विनोद ने बच्चों को पुराने समय की तसवीर दिखायी अौर खाना खिलाने, साथ खेलने की बातें याद दिलायी. मां के मोबाइल से भी बच्चों को विनोद के बारे में थोड़ी जानकारी थी. सब कुछ याद कर बच्चे भी भावुक हो उठे. लगभग एक घंटे तक बच्चों के साथ रहने के बाद विनोद आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी सलाह लेने के लिए चले गये.
मुख्यमंत्री का जताया आभार
विनोद कुमार ने सात साल बाद बच्चों से भेंट करने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का विशेष आभार जताया है अौर कहा कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के कारण वह बच्चों से मिल सके. विनोद कुमार ने मामले में कार्रवाई करने पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू तथा विपरीत समय में साथ खड़े होने के लिए विहिप के महानगर अध्यक्ष अरुण सिंह का भी आभार जताया है.
प्रिया ने बात करने से किया इनकार
जमशेदपुर. विनोद के शहर आने अौर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पक्ष जानने के लिए कई बार प्रिया से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन वह बात करने के लिए तैयार नहीं हुई. उसके मोबाइल पर भी संपर्क किया गया, पर कॉल कट गया.
विनोद कुमार रविवार को थाना पहुंचे अौर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के आधार पर सादिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा.
अरुण कुमार महथा, थाना प्रभारी मानगो.