21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर के मदरसा मसीहूल उलूम में मिलेगी आधुनिक शिक्षा

गोविंदपुर: प्रखंड के पाथुरिया स्थित मदरसा मसीहूल उलूम के प्रांगण में रविवार को जलसा का आयोजन किया गया. आज ही मदरसे की छत की ढलाई की गयी. जलसा की सदारत मौलाना मो इनायत कलीम ने की. अपनी तकरीर में उन्होंने कहा कि मदरसा का निर्माण करवाने वाले मौलाना मुश्ताक हुसामी ने शिक्षा के विकास के […]

गोविंदपुर: प्रखंड के पाथुरिया स्थित मदरसा मसीहूल उलूम के प्रांगण में रविवार को जलसा का आयोजन किया गया. आज ही मदरसे की छत की ढलाई की गयी. जलसा की सदारत मौलाना मो इनायत कलीम ने की. अपनी तकरीर में उन्होंने कहा कि मदरसा का निर्माण करवाने वाले मौलाना मुश्ताक हुसामी ने शिक्षा के विकास के लिए क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है.

मुसलिम समुदाय उनका शुक्रगुजार रहेगा. समुदाय में शिक्षा को बढ़ावा देना व महिलाओं को शिक्षित बनाने का काम सराहनीय है. बलियापुर के मौलाना सोहराब ने कहा कि समीप में काेई मदरसा नहीं रहने के कारण छोटे बच्चे और बच्चियां शिक्षा से महरूम रह जाती थे. मौलाना मुश्ताक हुसामी ने बताया कि मदरसा में सिर्फ उर्दू और कुरान-ए-पाक की ही जानकारी नहीं दी जायेगी. आज बदलाव की जरूरत है.

कहा कि बच्चे-बच्चियों के लिए हिंदी, अंग्रेजी व कंप्यूटर शिक्षा की भी व्यवस्था की जायेगी. छत की ढलाई में गांव की महिलाओं ने भी योगदान दिया. मौके पर मौलाना इनायत कलीम, कारी मो सलीम, हाजी कलीमुद्दीन, बशीर हसन, मो असगर अखरी, मो शफीक अंसारी, हाफिज मोईनुद्दीन, हाफिज इरशाद एवं क्षेत्र के आलि व उल्लेमाओं ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें