Advertisement
धनबाद को मिली तीन बड़ी सौगात
धनबाद के लिए वर्ष 2017 के अंतिम दो महीने सौगात लेकर आने वाला है. लगभग एक सौ करोड़ रुपये की लागत से यहां तीन बड़ी सरकारी योजनाएं मूर्त रूप ले सकती हैं. इसमें बहुप्रतीक्षित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का निर्माण, नया समाहरणालय भवन व पीके राय कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन शामिल […]
धनबाद के लिए वर्ष 2017 के अंतिम दो महीने सौगात लेकर आने वाला है. लगभग एक सौ करोड़ रुपये की लागत से यहां तीन बड़ी सरकारी योजनाएं मूर्त रूप ले सकती हैं. इसमें बहुप्रतीक्षित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का निर्माण, नया समाहरणालय भवन व पीके राय कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन शामिल हैं.
13 को बीबीएमके विवि की आधारशिला रखेंगे सीएम
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास 13 नवंबर को होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस पर सहमति दे दी है. राज्य स्थापना पखवारा के दौरान धनबाद के लिए यह बड़ा तोहफा होगा. यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के लिए सीएम 13 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे धनबाद पहुंचेंगे. भेलाटांड़, जहां यूनिवर्सिटी बननी है, वहां शिलान्यास समारोह एवं आम सभा होगी. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को सीएम से बात कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिलवाया. कहा कि सीएम लगभग एक घंटा तक धनबाद में रहेंगे. सनद हो कि पहले यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन शिलान्यास होने वाला था. लेकिन स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने धनबाद में शिलान्यास के लिए दबाव बनाया. भाजपा चाहती है कि इस मुद्दे को भुनाया जाये. पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से यहां के लोग इस यूनिवर्सिटी के लिए आंदोलनरत हैं.
कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी : कोयलांचल यूनिवर्सिटी के लिए कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. कैबिनेट, विधानसभा एवं राज्यपाल से इस विधेयक को मंजूरी मिल चुकी है. पद सृजन की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है. केवल कुलपति एवं अन्य अधिकारियों, कर्मियों की नियुक्ति होनी है. इस यूनिवर्सिटी में धनबाद एवं बोकारो जिला के कॉलेज शामिल किये गये हैं.
बरवाअड्डा में समाहरणालय के लिए 34 करोड़ स्वीकृत
धनबाद का नया संयुक्त समाहरणालय भवन बरवाअड्डा एयरपोर्ट के समीप बनेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 34 करोड़ के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. भवन निर्माण विभाग ने बरवाअड्डा में तीन मंजिला संयुक्त समाहरणालय भवन बनाने का डीपीआर तैयार किया है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी. जल्द ही इसका टेंडर होगा. इस भवन में उपायुक्त, एसएसपी सहित कई विभागों के प्रमुख बैठेंगे. डीसी ए दोड्डे ने बताया कि नया समाहरणालय भवन का निर्माण दो वर्ष में पूरा कराने का लक्ष्य है. वर्तमान समाहरणालय में एसडीएम कार्यालय बनाने की योजना है. सिटी एसपी का दफ्तर भी शहर में रहेगा. जबकि ग्रामीण एसपी भी बरवाअड्डा स्थित नये भवन में बैठेंगे.
17.40 करोड़ से बदलेगी पीके राय की भी सूरत
पीके राय कॉलेज धनबाद की भी सूरत बदलने की तैयारी चल रही है. कॉलेज परिसर में 17 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से नये भवन बनेंगे. इस प्रस्ताव पर भी मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी है. जल्द ही इसके लिए भी टेंडर होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement