29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को ले प्राथमिक शिक्षकों का आंदोलन शुरू

धनबाद. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन का आह्वान किया गया है. बुधवार को प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सरकार की वादाखिलाफी को लेकर गुरु गोष्ठी में काला बिल्ला लगा कर अपना विरोध जताया. 25 नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन होगा. जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि […]

धनबाद. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन का आह्वान किया गया है. बुधवार को प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सरकार की वादाखिलाफी को लेकर गुरु गोष्ठी में काला बिल्ला लगा कर अपना विरोध जताया. 25 नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन होगा.

जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हमारी मांगों में केंद्र सरकार के कर्मियों के अनुरूप सातवें वेतनमान के अंतर्गत भत्तों का अविलंब भुगतान, अनुकंपा एवं 1982से 1986 तक बहाल अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड 1 में गणना कर वेतन निर्धारण, प्रोन्नति नियमावली 1993 में व्याप्त जटिलताओं में आवश्यक संशोधन कर 95% विद्यालयों में रिक्त प्रधानाध्यापक के पदों को भरना आदि शामिल है.

विरोध दर्ज कराने वालों में विरोध दर्ज करनेवालों में सुरेश चौधरी, नीरज मिश्र, विजय कुमार, कमलदेव मंडल, जयंत चक्रपाणि, श्याम सुंदर पाठक, प्रभाष कुमार, कुश कुमार, प्रवीण कुमारी, पापिया घोष, बसंती रजक, श्रवा नी कर्मकार, अनंत प्रिया, मुन्ना कुमार, दशरथ महतो आदि शामिल थे.

संघ की अन्य मांगें : विभिन्न ग्रेड यथा 3,4 एवं 7 में अविलंब प्रोन्नति प्रक्रिया का निष्पादन, सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित का पद सृजन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करना, 26 जून 2014 के पूर्व के साहित्य अलंकार की डिग्री को प्रोन्नति के लिए मान्य करना, योजना मद में नियुक्त शिक्षकों का गैर योजना मद में संपरिवर्तित करना, अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया को अविलंब निष्पादित करना, उत्क्रमित वेतनमान में वेतन निर्धारण के लिए वित्त विभाग के आदेश पर लगी रोक को हटाना, शिक्षक के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर शिक्षक पद पर नियुक्त करना आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें