इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ए मुथुकुमार ने सभी डीएसइ को निर्देश दिया है कि जिले में अगर कोई कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक नामांकन के लिए शेष रह गये हैं तो ऐसे शिक्षकों का नामांकन कराया जाये. सनद हो कि आरटीइ 2009 के तहत अप्रशिक्षित शिक्षकों से प्राथमिक कक्षाओं का पठन-पाठन नहीं होना है.
Advertisement
डीएलएड को सात तक कर सकते हैं आवेदन
धनबाद: सरकारी एवं निजी स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में पंजीयन का एक और मौका दिया गया है. अब अभ्यर्थी एक से सात नवंबर तक अपना आवेदन कर सकते हैं. इस तरह अब सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों के शिक्षक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग (एनआइओएस) के […]
धनबाद: सरकारी एवं निजी स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में पंजीयन का एक और मौका दिया गया है. अब अभ्यर्थी एक से सात नवंबर तक अपना आवेदन कर सकते हैं. इस तरह अब सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों के शिक्षक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग (एनआइओएस) के डीएलएड कार्यक्रम में एनआइओएस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय बढ़ाया गया है.
…तो जायेगी शिक्षक की नौकरी : सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाएं जो प्रशिक्षित नहीं होते हैं, उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. मार्च 2019 तक प्रशिक्षित प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को हटाने का निर्देश है. वर्तमान में जिले में सरकारी स्कूलों में भी अप्रशिक्षित शिक्षक कार्यरत हैं.
लक्ष्य से काफी अधिक हुए पंजीयन
डीएलएड में पंजीयन को लेकर पहले 30 सितंबर तक का समय दिया गया था. पांच अक्तूबर तक शुल्क भुगतान एवं दस अक्तूबर तक प्रिंसिपल वेरिफिकेशन का समय था. इस दौरान लक्ष्य से कई गुणा अधिक पंजीयन अभ्यर्थियों ने कराये थे. इसको लेकर पंजीयन को लेकर सवाल भी खड़े होने लगे थे.
इस तरह हुआ जिला के शिक्षकों का पंजीयन
जिले में सरकारी स्कूलों के 162, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के 9 एवं निजी स्कूलों के 638 शिक्षक-शिक्षिकाओं के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया था. इस तरह जिले में पंजीयन का कुल लक्ष्य 809 था. जबकि सरकारी स्कूलों से 199, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 107 एवं निजी स्कूलों से 4837 अप्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं के पंजीयन हुए. चार अक्तूबर तक कुल पंजीयन 5179 एवं एडमिशन कंफर्म 4110 शिक्षकों के हुए थे. इसमें 763 शिक्षकों का शुल्क भुगतान एवं 306 शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रिंसिपल वेरिफिकेशन होना बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement