निरसा/चिरकुंडा: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मंगलवार को निरसा, एग्यारकुंड, केलियासोल प्रखंड व चिरकुंडा नगर पंचायत कार्यालय ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया. इससे पूर्व देश की एकता व अखंडता के लिए संकल्प लिया गया. निरसा में दौड़ के बाद संगोष्ठी भी हुई. सिनेमा हॉल मोड़ से लेकर निरसा हटिया मोड़ तक भाजपाई, भारत स्वाभिमान के लोग, प्रशासनिक अधिकारी व आम जनता एकता का संदेश देते हुए दौड़े.
मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा, पूर्व जिप सदस्य मन्नु तिवारी, भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक मंजीत सिंह, 20 सूत्री के अध्यक्ष शिव कुमार दारूका, बीडीओ मुकेश बाउरी, प्रमुख सरिता देवी, अबू अयूब अंसारी, सीओ कृष्णा मरांडी, मुरली किशोर साव, रवींद्र प्रदान, अशोक गुप्ता, उज्ज्वल गोस्वामी, उज्ज्वल तिवारी, मधुरेंद्र गोस्वामी, सज्जाद अंसारी, हरिशंकर सिंह, गौतम दत्ता, विवेक मोदक, मोहन अग्रवाल, धीरज मिश्रा, रतन तिवारी व अन्य मौजूद थे.
एग्यारकुंड में बीडीओ अनंत कुमार व केलियासोल में बीडीओ कालीदास मुंडा की देखरेख में दौड़ हुई. चिरकुंडा में नपं कार्यालय से शहीद चौक तक दौड़ हुई. यहां शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. नपं कार्यालय में निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभिन्न स्कूलों के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, स्कूल ऑफ कंपीटीशन, स्वामी विवेकानंद स्कूल, इलीट पब्लिक स्कूल, जेकेआरआर प्लस टू स्कूल, नंदलाल उवि, कापासारा मवि, गुरुनानक मिशन स्कूल, रियाजिया उर्दू स्कूल, बालिका उवि कुमारधुबी, उमवि लायकडीह, स्कूल ऑफ ड्रीम वे, बालिका मवि सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. मौके पर नपं अध्यक्ष डब्लू बाउरी, उपाध्यक्ष वरुण दे, सिटी मैनेजर ललित लकड़ा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मो इश्तियाक अंसारी, चिरकुंडा चेंबर ऑफ कॉमर्स के महावीर शर्मा, भाजपा चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, पार्षद नांतु गोस्वामी, इरफान अहमद खान, मीता बाउरी, माणिक लाल गोराईं, अप्पू खान आदि मौजूद थे.
दीनानाथ रविदास, मंजू अग्रवाल, सुनीता देवी, दुर्गादास गोराईं, अंबिका पासवान, नीलू सिन्हा, झंतु कांजीलाल, रवि प्रजापति, अमर, चीनू, राजा आलम, लालबाबू सिंह, प्रभुनाथ पांडेय, मो फारूक, रंजीत बाउरी व अन्य उपस्थित थे. कुमारधुबी हाई स्कूल में निबंध, चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मौके पर प्रधानाध्यापक मुबारक अंसारी, दुबराज महतो, सरस्वती देवी, प्रीति कुमारी उपस्थित थे. मैथन स्थित डीवीसी में शपथ ग्रहण हुआ. परियोजना प्रमुख बीडी साहु, एके झा सहित अन्य मौजूद थे.
पंचेत. डीवीसी पंचेत में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख पीके सिकदार, एसडीइ एनके वर्मा, लोमस कुमार, डॉ यू कुमार, टी घटक, यू सरकार, नवीन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.