29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अांतरिक राजनीति में फंसा जिला भाजपा का विभाजन

धनबाद: धनबाद जिला भाजपा को दो भागों में बांटने का मामला राजनीतिक विवाद के कारण अधर में लटक गया है. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी प्रदेश भाजपा की तरफ से इस मामले को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. रांची में होनी थी घोषणा : सूत्रों के अनुसार धनबाद जिला भाजपा […]

धनबाद: धनबाद जिला भाजपा को दो भागों में बांटने का मामला राजनीतिक विवाद के कारण अधर में लटक गया है. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी प्रदेश भाजपा की तरफ से इस मामले को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.
रांची में होनी थी घोषणा : सूत्रों के अनुसार धनबाद जिला भाजपा को ग्रामीण व महानगर में बांटने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रदेश महामंत्री सह विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में गठित कमेटी ने अगस्त माह में ही अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी है. इसमें महानगर एवं ग्रामीण दोनों जिलों में किन-किन मंडलों को रखना है, का भी खाका तैयार कर दे दिया गया है. नये ग्रामीण जिलाध्यक्ष को ले कर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी भी की गयी. तय हुआ था कि 15 अक्तूबर को रांची में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की हुई बैठक में धनबाद जिला भाजपा के विभाजन की घोषणा हो जायेगी. दीपावली के पहले धनबाद भाजपा को एक और कप्तान मिल जाता. लेकिन अंतिम समय में इसे टाल दिया गया.
सांसद समर्थक नहीं चाहते विभाजन
सूत्रों के अनुसार धनबाद भाजपा में हावी सांसद पशुपति नाथ सिंह के समर्थक यहां संगठन में विभाजन के पक्षधर नहीं हैं. संगठन में सांसद समर्थक ही अाज भी दूसरे गुटों पर भारी हैं. धनबाद जिला में भाजपा के चार में से तीन विधायक भी सांसद के साथ ही हैं. वर्तमान जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित कई जिला पदाधिकारी भी सांसद के काफी करीब माने जाते हैं. हालांकि विरोधी खेमा विभाजन के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए है.
प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी गयी है रिपोर्ट
विभाजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंप दी गयी है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष को ही निर्णय लेना है. जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है.
अनंत ओझा, विधायक सह प्रदेश महामंत्री
सांसद या किसी का कोई राजनीतिक दबाव नहीं
सांसद या किसी का कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष को निर्णय लेना है. वैसे संगठन का काम सुचारु ढंग से चल रहा है.
चंद्रशेखर सिंह, जिलाध्यक्ष, भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें