चिरकुंडा/पंचेत. सांसद पीएन सिंह एग्यारकुंड प्रखंड की डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत में शुद्ध पेयजल के लिए पंचायत निधि से बनाये गये आरओ प्लांट व जोगरात पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र का शनिवार को उद्घाटन किया. सांसद ने मुखिया अजय पासवान व उनकी टीम को आरओ प्लांट लगाने के लिए बधाई दी. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हो रहा है.
कांग्रेस सरकार लोगों को बुनियादी सुविधा देने में विफल रही है. मौके पर पूर्व मंत्री अपर्णा सेन गुप्ता, प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी सिंह, बीडीओ अनंत कुमार, उप प्रमुख अजीत बाउरी, मुखिया रिंटू पाठक, सफीर खान, जयप्रकाश सिंह , संजय सिंह, गुड्डू सिंह, धीरज सिंह, रंजीत मोदी, मधुरेन्द्र गोस्वामी, संदीप चटर्जी, रमेश पांडेय, संजय गोस्वामी, राजू रक्षित, विवेक सिंह, भोला चौहान, रमेश सिंह आदि उपस्थित थे.