Advertisement
गंदगी देख भड़के मुख्यमंत्री, खुद की सफाई
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वे बिरसानगर में लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया और खुद कचरा भी उठाया. उन्होंने क्षेत्र के दो स्कूलों का भी दौरा किया, जहां एक हाइस्कूल की प्राचार्या की क्लास लगायी, वहीं सामाजिक संस्था द्वारा चलाये जा रहे स्कूल […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वे बिरसानगर में लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया और खुद कचरा भी उठाया. उन्होंने क्षेत्र के दो स्कूलों का भी दौरा किया, जहां एक हाइस्कूल की प्राचार्या की क्लास लगायी, वहीं सामाजिक संस्था द्वारा चलाये जा रहे स्कूल को 50 हजार रुपये किताब-कॉपी खरीदने के लिए दिये.
प्राचार्य से पूछा कितना रुपये मिलता है : मुख्यमंत्री विधानसभा के भ्रमण के दौरान बारीडीह से बिरसानगर जाने वाले पुल के पास गाड़ी रुकवायी और पैदल चलने लगे. वे वहां के जोन नंबर-1 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय गये, वहां प्राचार्या ने उनका अभिवादन किया. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूल में गंदगी देख प्राचार्य से पूछा की कितना वेतन मिलता है. प्राचार्य ने कहा कि 70 हजार रुपये वेतन मिलता है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सरकार वेतन दे रही है, तो काम क्यों नहीं करते हैं. खुद से स्कूल की सफाई करायें.
जब खुद कचरा उठाने लगे मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री विधानसभा भ्रमण के दौरान विश्वकर्मा मैदान पहुंचे, वहां कचरा जमा देखा, कोई झाड़ू भी नहीं था. इसके बाद उन्होंने हाथों से कचरा उठाने लगे. इस बाद साथ में चल रहे लोगों ने क्षेत्र की सफाई की.
प्राइमरी स्कूल को 50 हजार रुपये दिये : विश्वकर्मा मैदान के आगे ही सामाजिक संस्था द्वारा संचालित स्कूल को देखने मुख्यमंत्री पहुंचे. वहां बच्चे पढ़ रहे थे. बच्चों को पढ़ते देख उन्होंनेे कहा कि सभी का सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया जाये. वहीं किताब और कॉपी के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कोटा से 50 हजार रुपये स्कूल को दिये.
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को लगायी फटकार
बिरसानगर में गंदगी देख मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय पांडेय को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने पांडेय को कहा कि सिर्फ दिखावे का काम नहीं करें, वे खुद काम में लगें और इंस्पेक्टर एरिया में काम करने के लिए निकले. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इंस्पेक्टर काम नहीं करते हैं, तो वेतन की कटौती करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां डस्टबिन नहीं है, वहां डस्टबिन रखा जाये और उसकी नियमित सफाई हो.
पुराने कार्यकर्ता के आवास पर पहुंचे : मुख्यमंत्री बिरसानगर क्षेत्र के भ्रमण के बाद बारीडीह भूषण कॉलोनी के स्वर्गीय राजेंद्र तिवारी के बेटे संजय व धनंजय तिवारी से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया. राजेंद्र तिवारी भाजपा के पुराने कार्यकर्ता थे, जिनका देहांत पिछले दिनों ही हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement