23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी बैक करने को लेकर कोयला नगर में झड़प

धनबाद: कोयला नगर नेहरू कॉम्प्लेक्स के पास शनिवार की रात साढ़े नौ बजे दो फोर व्हीलर आमने-सामने आ जाने से दो पक्षों में जबर्दस्त मारपीट हो गयी. कोलाकुसमा निवासी राजकुमार सिंह के इकलौते पुत्र संग्राम सिंह और कोचाकुल्ही के रहने वाले राहुल राज और कुणाल राज (दोनों चचेरे भाई) में जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ […]

धनबाद: कोयला नगर नेहरू कॉम्प्लेक्स के पास शनिवार की रात साढ़े नौ बजे दो फोर व्हीलर आमने-सामने आ जाने से दो पक्षों में जबर्दस्त मारपीट हो गयी. कोलाकुसमा निवासी राजकुमार सिंह के इकलौते पुत्र संग्राम सिंह और कोचाकुल्ही के रहने वाले राहुल राज और कुणाल राज (दोनों चचेरे भाई) में जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से लाठी-डंडों से वार हुआ. मारपीट में कुणाल राज और संग्राम सिंह का सिर फट गया, जबकि राहुल राज को भी काफी चोट आयी है. दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की है. पुलिस छानबीन कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि संग्राम सिंह का चार पहिया वाहन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर से आ रहा था. रिंग रोड से राहुल और कुणाल अपनी वर्ना कार (जेएच 10 ए एक्स 2555) में सवार होकर आ रहे थे. नेहरू कॉम्प्लेक्स के पास दोनों की गाड़ी आमने-सामने हो गयी. दोनों पक्ष एक-दूसरे को गाड़ी हटाने के लिए बोलने लगे. देखते ही देखते दोनों अपनी-अपनी गाड़ी से नीचे उतर गये और मारपीट शुरू हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार संग्राम सिंह ने अपनी गाड़ी से लोहे का रॉड निकाल कर कुणाल पर हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया. यह देख राहुल ने भी उसी रॉड से संग्राम सिंह पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. इतने में संग्राम सिंह के दोस्त हल्ला सुन कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर से बाहर आ गये और दोनों युवकों की जम कर पिटाई करने लगे. लोगों ने बताया कि दोनों युवकों को करीब 40 – 50 लोग मिल कर पीट रहे थे. मौके पर सरायढेला पुलिस और सीआइएसएफ जवान भी पहुंचे मगर तब तक भी उन दोनों को बचाया नहीं गया. थोड़ी देर के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचायी.

पिता-पुत्री घायल
धनबाद. गोविंदपुर के एनएच टू पर शनिवार को मोटरसाइकिल के असंतुलित हो जाने से कालाडाबर के मो शाहिद व उनकी ढाई वर्ष की बेटी सहाना खातून घायल हो गये. दोनों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भरती कराया गया. दोनों के सिर पर गहरी चोटें आयी है. हालांकि सीटी स्कैन में रिपोर्ट नॉर्मल आयी है.
अस्पताल में भी मारा
राहुल और कुणाल पीएमसीएच में इलाज करा रहे थे. उस वक्त संग्राम सिंह भी पीएमसीएच अपना इलाज करवाने पहुंचा. दोनों युवकों को देख वह अपना आपा खो बैठा और अस्पताल परिसर में भी उन्हें पुलिस के सामने पीटने लगे. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से संग्राम सिंह को वहां से हटाया गया. संग्राम के साथ कोला कुसमा के करीब 50-60 युवक भी पीएमसीएच पहुंचे थे. वे बार-बार उन्हें बाद में देख लेने की बात कह रहे थे. मामले की गंभीरता देख पुलिस ने पीएमसीएच में सुरक्षा बढ़ा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें