29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवाअड्डा ट्रिपल मर्डर केस: रिमांड पर पूछताछ में पुलिस के समक्ष भैरवनाथ ने कबूला जुर्म, प्रेमिका के कहने पर पत्नी-बच्चों को मारा था

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा ट्रिपल मर्डर केस में जेल में बंद आरोपित भैरवनाथ शर्मा ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने कहा कि अपनी प्रेमिका (विधवा भाभी) रूपा देवी के उकसाने पर उसने यह जघन्य अपराध किया. न्यू कॉलोनी बड़ाजमुआ–बरवाअड्डा स्थित अपने आवास में पिछले तीन अक्तूबर की देर रात पत्नी […]

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा ट्रिपल मर्डर केस में जेल में बंद आरोपित भैरवनाथ शर्मा ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने कहा कि अपनी प्रेमिका (विधवा भाभी) रूपा देवी के उकसाने पर उसने यह जघन्य अपराध किया. न्यू कॉलोनी बड़ाजमुआ–बरवाअड्डा स्थित अपने आवास में पिछले तीन अक्तूबर की देर रात पत्नी अनुपमा देवी (28), पुत्र अभय कुमार (2) एवं पुत्री आभा कुमारी की गला रेत कर हत्या कर दी.

पुलिस ने सोमवार की शाम भैरवनाथ को रिमांड पर लेकर एवं उसकी प्रेमिका भाटडीह–मुहदा निवासी रूपा देवी को गिरफ्तार कर बरवाअड्डा थाना में घंटो पूछताछ की. पूछताछ के बाद भैरवनाथ टूट गया और फूट-फूट कर रोने लगा. उसने पुलिस को हत्या की पूरी कहानी बतायी. भैरवनाथ की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरवाअड्डा की एक मिठाई दुकान के पीछे से बरामद कर लिया. पुलिस ने मंगलवार की शाम भैरवनाथ एवं उसकी प्रेमिका रूपा देवी को पूछताछ बाद जेल भेज दिया.

चचेरी भाभी के प्रेम में पागल था : भैरवनाथ ने पुलिस को बताया कि विगत दो–तीन वर्षों से अपनी चचेरी भाभी रूपा देवी से मेरा प्रेम संबंध था. मेरे चचेरे भाई की मौत बीमारी के कारण दो वर्ष पहले हो गयी थी. इसके बाद भाभी और मैं एक-दूसरे से खुलकर प्यार करने लगे. हम दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी पूरे परिवार को थी. मेरे ससुरालवालों को भी. सास, ससुर एवं साला सभी मिलकर मुझे भाभी से दूरी बनाने की सलाह देने लगे. उन लोगों ने भाभी से अलग करने के लिए भारी दबाव बनाया.
इधर भाभी रूपा साथ रखने की जिद करने लगी. लेकिन मेरी पत्नी अनुपमा इसके लिए किसी भी हालत में तैयार नहीं हो रही थी. मैं भारी दबाव में था. इसके कारण टेंशन में रहने लगा. मैं भाभी के प्रेम मे पागल था और किसी भी हालत में उसे नहीं छोड़ना चाहता था. फिर एक दिन दोनों ने मिलकर पत्नी एवं बच्चों को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया. तय हुआ कि बेटे अभय के बर्थ डे के दिन घटना को अंजाम दिया जायेगा. मन बना लिया कि उस दिन हर हाल में तीनों को रास्ते से हटा देंगे. घटना के दिन प्रेमिका रूपा के उकसाने पर ही मैंने षडयंत्र के तहत बेटे की बर्थ डे पार्टी में पत्नी, बेटा-बेटी की हत्या कर दी और फरार हो गया. हत्या की मुख्य वजह अपनी प्रेमिका रूपा को हर हाल में अपनाना था. उसी के कहने पर मैने हत्याकांड को अंजाम दिया.
पहले पत्नी को मारा, फिर बेटा-बेटी को
भैरवनाथ ने पुलिस को बताया कि बेटे की बर्थ डे पार्टी में प्रेमिका रूपा भी पहुंची थी. रूपा को देखते ही पत्नी आग-बबूला हो गयी और रूपा से उलझ गयी. दोनों में झगड़ा हुआ. इसके बाद पत्नी अनुपमा अपने कमरे में सोने चली गयी. बेटा अभय एवं बेटी आभा को मां के कमरे से लाकर पत्नी के बगल में सुला दिया. योजना के अनुसार देर रात पहले पत्नी अनुपमा को जूते की डोरी से गला दबा कर मार डाला. इसके बाद बेटी आभा और बेटे अभय की चाकू से गला रेत हत्या कर दी. फिर साक्ष्य छुपाने के लिए हाथ से लिखा लेटर बेड के पास छोड़कर खेत के रास्ते भागकर रांची चला गया.
भाटडीह महुदा की है प्रेमिका
भैरवनाथ अपनी विधवा भाभी रूपा देवी भाटडीह–महुदा निवासी से प्रेम करता था. भैरव के भाई की दो साल पहले किडली फेल हो गयी थी. इलाज में भैरवनाथ ने भाभी को काफी मदद की. लेकिन इलाज के दौरान भाई की मौत हो गयी. इसके बाद भाभी और भैरवनाथ करीब आ गये. दोनों प्रेम करने लगे.
भैरवनाथ ने जुर्म कबूल किया है
हत्याकांड से परदा उठ गया है. भैरवनाथ ने अपनी प्रेमिका के दबाव में ही अपनी पत्नी एवं दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी थी. उसने जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. भैरवनाथ की प्रेमिका उसकी विधवा भाभी है.
पीयूष पांडेय, सिटी एसपी, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें