धनबाद : बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान (साइक्लोन) के कारण छठव्रतियों कीचिंता बढ़ गयी है. छठव्रतियोंकी चिंता है कि गेहूं को धोकर कैसे सुखायेंगे. कैसे तालाबों, छठ घाटों की सफाई होगी. छठ में अब पांच दिन ही शेष हैं. मंगलवार से छठ महा पर्व शुरू हो रहा है. पर्व को लेकर बहुत सारी तैयारियां करनी बाकी है. हालांकि, मौसम विभाग नेकहा है कि छठ के दौरान मौसम साफ रहेगा.
कोयलांचल में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश के कारण ठंड ने समय से पहले दस्तक दे दी है. धनबाद जिले के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार देर रात शुरू हुई बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा.शुक्रवारको पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही. दिन में कुछ देर के लिए बारिश रुकी. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान धनबाद जिले में 33 एमएम सेअधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है. शनिवार को भी बारिश जारी रहने की संभावना है. लो प्रेशर के कारण अभी बारिश से मुक्ति नहीं मिलेगी. रविवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है. लगातार बारिश से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कुछ इलाकों में जल जमाव की समस्या बढ़ गयी है. बारिश के कारण दुर्गोत्सव के बाद काली पूजा मेला भी धुल गया. आज श्रद्धालु बहुत कम संख्या में पंडालों में गये.
दफ्तर, सड़कों पर छाया सन्नाटा : एक तो लोगों पर त्योहार की खुमारी थी. रही सही कसर मौसम ने निकाल दी. सरकारी दफ्तरों में आज भी छुट्टी का माहौल रहा. राज्य सरकार के दफ्तरों में गुरुवार को दीपावली तथा शनिवार को चित्रगुप्त पूजा, भाई-दूज की छुट्टी रही. इसके बाद रविवार का सार्वजनिक अवकाश है. एक दिन का सीएल लेकर बहुत सारे कर्मियों ने चार दिनों की छुट्टी का आनंद लिया.