धनबाद : पांडरपाला के महतो टोला निवासी हराधन महतो ने उनकी खतियानी जमीन पर जबरन धर्मस्थल बनाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने न्याय के लिए 21 अक्तूबर (शनिवार) से रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है. श्री महतो के अनुसार उनकी जमीन पर जबरन धर्मस्थल का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए वह भूली थाना से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं. कहीं से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
अनशन पर हराधन महतो के पुत्र मणिलाल महतो बैठेंगे. दावा किया कि उक्त जमीन उनके दादा स्व़ भदरू महतो के नाम से है. उक्त जमीन पर 30 सितंबर को एक पक्ष द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया था. उसी दिन इसकी लिखित सूचना भूली ओपी को दी थी. साथ ही वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को भी. श्री महतो के अनुसार वर्ष 2014 में उक्त जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते थे. रोकने पर उनके पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया था. कांड संख्या 1046/2014 लंबित है.