धनबाद : मिनी रत्न कंपनी बीसीसीएल मुख्यालय की मेन बिल्डिंग के दोनों लिफ्ट पिछले दो दिनों से खराब पड़ी हुई हैं. आलम यह है कि कंपनी के मुखिया सह सीएमडी अजय कुमार सिंह को भी शुक्रवार को सीढ़ियां चढ़ तृतीय तल स्थित अपने कार्यालय जाना पड़ा. लिफ्ट खराब होने की यह नहीं बात नहीं है. कोयला भवन मेन बिल्डिंग के लिफ्ट पहले भी कई बार खराब हो चुकी हैं, इतना ही नहीं, कई बार अधिकारी व कर्मचारी दुर्घटना के शिकार होते-होते बचे हैं. बावजूद कंपनी प्रबंधन द्वारा लिफ्ट मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर छोड़ दिया जाता है.
Advertisement
कोयला भवन की लिफ्ट खराब सीढ़ी से कार्यालय पहुंचे सीएमडी
धनबाद : मिनी रत्न कंपनी बीसीसीएल मुख्यालय की मेन बिल्डिंग के दोनों लिफ्ट पिछले दो दिनों से खराब पड़ी हुई हैं. आलम यह है कि कंपनी के मुखिया सह सीएमडी अजय कुमार सिंह को भी शुक्रवार को सीढ़ियां चढ़ तृतीय तल स्थित अपने कार्यालय जाना पड़ा. लिफ्ट खराब होने की यह नहीं बात नहीं है. […]
हाइ वोल्टेज से जल गयी है लिफ्ट
बताते हैं हाइ वोल्टेज के कारण कोयला भवन मेन बिल्डिंग में लगा दोनों लिफ्ट बुधवार को ही जल गयी हैं, जो शुक्रवार शाम तक ठीक नहीं हो पाया है. इस कारण सबसे अधिक छठवें, पांचवें, चौथे व तृतीय तल में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कई बार हो चुकी है घटना : झरिया विधायक संजीव सिंह व कंपनी के डीटी सहित कई अधिकारियों व कर्मचारी भी लिफ्ट में फंस चुके हैं, बावजूद प्रबंधन लिफ्ट को चेंज करने की बजाय कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. 10 अगस्त को भी जमसं के क्षेत्रीय सचिव संतोष कुमार सिंह सहित कई कर्मी फंसे गये थे, बाद लिफ्ट मैन ने किसी तरह लोगों को बाहर निकाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement