दोनों पक्षों के बीच है जमीन विवाद
Advertisement
धैया में पड़ोसी के साथ भिड़ंत में जमादार घायल
दोनों पक्षों के बीच है जमीन विवाद धनबाद थाने में दोनों पक्ष से मारपीट व छिनतई की एफआइआर, जमादार भी नामजद धनबाद : धैया लाहबनी में जमादार जय प्रकाश सिंह के परिजन व पड़ोसी में धनतेरस जमकर मारपीट हुई. मारपीट व गाली-गलौज के साथ महिलाओं ने एक दूसरे के खिलाफ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया […]
धनबाद थाने में दोनों पक्ष से मारपीट व छिनतई की एफआइआर, जमादार भी नामजद
धनबाद : धैया लाहबनी में जमादार जय प्रकाश सिंह के परिजन व पड़ोसी में धनतेरस जमकर मारपीट हुई. मारपीट व गाली-गलौज के साथ महिलाओं ने एक दूसरे के खिलाफ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है. मामले में धनबाद थाना में दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी है. जय प्रकाश सिंह जमशेदपुर जिला बल के जमादार हैं. उनके पैर की अंगुली टूट गयी है. लाहबनी निवासी स्वर्गीय ओम प्रकाश सिंह की पत्नी सुधा देवी ने हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुस मारपीट करने, ईंट-पत्थर चलाने, कपड़ा फाड़ने व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. सुधा का आरोप है कि वे लोग जान मारने की नीयत से घर में घुसे थे.
भैंसुर जय प्रकाश सिंह को खोज रहे थे. भैंसुर पर ईंट फेंक कर मारा गया, जिससे उनके पैर की अंगुली टूट गयी. आरोप है कि जगदीश तिवारी व परिजन गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. केस न्यायालय में चल रहा है. मामले में प्रभा देवी, जलेश्वर तिवारी, देवेंद्र तिवारी, देवेंद्र तिवारी की पत्नी व जलेश्वर तिवारी के छोटे लड़के को नामजद किया गया है.
दूूसरे पक्ष के जलेश्वर तिवारी की पत्नी प्रभा देवी ने जमादार जय प्रकाश सिंह उनके पिता राजेंद्र सिंह के खिलाफ गाली-गलौज करने, घर का पानी छत पर गिराने, घर में घुसकर कपड़ा फाड़ देने लात-घुस्सा से मारपीट का आरोप लगाया है. प्रभा का आरोप है कि मारपीट में बचाव करने आये बेटे के साथ भी मारपीट की गयी. जय प्रकाश के दोनों बेटे बबलू न सन्नी, भतीजा राहुल, राहुल के बड़ा भाई ने अपने दोस्तों के साथ घर में घुसकर मारपीट की. आरोप है कि जमादार की पत्नी व उनकी भाई की पत्नी ने भी मारपीट की और कान की बाली छीन ली. महिला की शिकायत पर मामले में जमादार व परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement