18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोदना एरिया ऑफिस का घेराव

अलकडीहा. कुजामा क्षेत्र के मोहरीबांध मुहल्ले में डेढ़ माह से बिजली नहीं रहने से क्षुब्ध लोगों ने बुधवार को जनता मजदूर संघ कुंती गुट की अगुआई में लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पर जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान हंगामा भी हुआ. इसी बीच अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह आये और ग्रामीणों से लोदना क्षेत्र के जीएम कल्याणजी प्रसाद […]

अलकडीहा. कुजामा क्षेत्र के मोहरीबांध मुहल्ले में डेढ़ माह से बिजली नहीं रहने से क्षुब्ध लोगों ने बुधवार को जनता मजदूर संघ कुंती गुट की अगुआई में लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पर जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान हंगामा भी हुआ. इसी बीच अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह आये और ग्रामीणों से लोदना क्षेत्र के जीएम कल्याणजी प्रसाद से वार्ता कराकर बिजली का दुरूपयोग नहीं करने की हिदायत पर कनेक्शन कराया. फिर आंदोलन खत्म हुआ.

मंगलवार को भी ग्रामीणों ने क्षेत्रीय कार्यालय गेट को जाम कर दिया था. तब अंचलाधिकारी ने जीएम से वार्ता कराकर बिजली आपूर्ति कराने का आश्वाशन दिया था. गेट जाम के कारण अधिकारी व कर्मी तीन घंटे तक कार्यालय में ही फंसे थे. नेताओं ने चेतावनी दी थी कि अगर बुधवार को जीएम से वार्ता तथा बिजली आपूर्ति नहीं की गयी तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मोहरीबांध में पहले जहां ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था.

लोगों ने सहयोग से ट्रांसफॉर्मर लगाया. लेकिन उसमें बिजली संयोग नहीं दिया गया, जिसके कारण डेढ़ माह से यहां के लोग अंधेरे में रहे. इसी कारण आंदोलन किया गया. वार्ता में कार्मिक प्रबंधक सुनील कुमार, विद्युत अभियंता एसके मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, पार्षद संजय यादव, रूपा देवी, नंदलाल पासवान, सुदर्शन प्रसाद, राजकिशोर उर्फ़ बाबू जैना, उमेश यादव, संजीत सिंह, राजाराम पासवान, अजय निषाद, छोटू सिंह, बिहारीलाल चौहान, अर्जुन निषाद, परशुराम सिंह, अनिल सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें