रेरा कानून व जीएसटी के कारण मात्र आठ से दस करोड़ का कारोबार हुआ. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार गरम रहा. एलजी, सोनी व सैमसंग ब्रांड के एलइडी, फ्रीज व वाशिंग मशीन खूब बिके. इसके अलावा मोबाइल का बाजार भी गरम रहा. लगभग 70 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. मिठाई का 15 करोड़, फर्नीचर का 10 करोड़, होम अप्लायंस का 15 करोड़ का कारोबार का कारोबार होने का अनुमान है. इसके अलावा रंग-बिरंग के तोरण, सजावट की सामग्री, झाड़ू व झालर लाइट की अच्छी बिक्री हुई है. लगभग 15 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.
Advertisement
झूमा बाजार: 1285 फोर व्हीलर व 1980 टू व्हीलर गाड़ियों की हुई बिक्री, आभूषण दुकानों में लगी रही कतार, धनतेरस पर हुआ 350 करोड़ का कारोबार
धनबाद: धनतेरस पर मंगलवार को खूब धन बरसा. धनबाद में साढ़े तीन सौ करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. ऑटोमोबाइल बाजार बूम पर रहा. 1285 फोर व्हीलर व 1980 टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री हुई. लगभग 90 करोड़ का कारोबार हुआ. आभूषण बाजार में खूब चांदी रही. शहर के बीस प्रतिष्ठित आभूषण दुकानों में […]
धनबाद: धनतेरस पर मंगलवार को खूब धन बरसा. धनबाद में साढ़े तीन सौ करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. ऑटोमोबाइल बाजार बूम पर रहा. 1285 फोर व्हीलर व 1980 टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री हुई. लगभग 90 करोड़ का कारोबार हुआ. आभूषण बाजार में खूब चांदी रही. शहर के बीस प्रतिष्ठित आभूषण दुकानों में औसतन चार से पांच करोड़ व अन्य दो सौ आभूषण दुकानों में लगभग 25 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. रियल एस्टेट का कारोबार फीका रहा.
हल्के गहनों की थी खूब डिमांड
धनतेरस में हल्के गहनों की खूब डिमांड थी. लगन को देखते हुए लोगों ने धनतेरस के अवसर पर दिये जा रहे ऑफर का लाभ उठाया. धनबाद में 20 ऐसे प्रतिष्ठान है जहां चार से पांच करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. तनिष्क, रिलायंस, सेनको गोल्ड, जौहरी बाजार, सोना-चांदी, न्यू चेतन ऑरनामेंट्स, न्यू अलंकार, ज्वेल ज्योति सहित 20 प्रतिष्ठित दुकानें हैं. जहां लगभग एक सौ करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. इसके अलावा 200 आभूषण दुकानों में 25 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.
मारुति व महिंद्रा के कई मॉडल आउट ऑफ मार्केट
ऑटोमोबाइल का बाजार बूम पर रहा. डिमांड के अनुसार लोगों को गाड़ी नहीं मिली. शाम ढलते ही मारुति के सभी मॉडल आउट ऑफ मार्केट हो गये. महिंद्रा के एक्सयूवी के कई मॉडल आउट ऑफ मार्केट थे.
किस कंपनी की कितनी गाड़ी बिकी : मारुति : 500, महिंद्रा : 325, निसान : 60, रिनॉल्ट : 70, हुंडई : 101, टाटा मोटर्स 105, फोर्ड 45, टोयटा 40 व सेवरलेट 40.
टू व्हीलर पर एक नजर : हीरो : 1100, होंडा : 500, बजाज : 200, इंनफिल्ड : 70, टीवीएस 130 व यामाहा 150.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement