Advertisement
इसीआरकेयू के चुनाव में श्रीवास्तव गुट विजयी
धनबाद: इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बरकाकाना में आयोजित त्रिवार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन शुक्रवार को संगठनात्मक चुनाव करवाया गया. इसमें एसएनपी श्रीवास्तव गुट ने सभी 22 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया, जबकि पिछले कई वर्षों से जीते हुए प्रत्याशियों को मुंह की खानी पड़ी. इसीआर के दिग्गज शशिकांत पांडेय व उनके गुट […]
धनबाद: इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बरकाकाना में आयोजित त्रिवार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन शुक्रवार को संगठनात्मक चुनाव करवाया गया. इसमें एसएनपी श्रीवास्तव गुट ने सभी 22 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया, जबकि पिछले कई वर्षों से जीते हुए प्रत्याशियों को मुंह की खानी पड़ी. इसीआर के दिग्गज शशिकांत पांडेय व उनके गुट के सभी लोग हार गये.
कई दिग्गज हारे : संगठन चुनाव में पूर्व के कई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी. अध्यक्ष एससी त्रिवेदी, संतोष तिवारी, शशिकांत पांडेय, राजेश कुमार, मीना कुंडू, सुनील कुमार सिंह, वीसी पाठक सहित कई दिग्गजों को इस बार जगह नहीं मिली, इसके पहले संतोष तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष, सहायक महामंत्री व अन्य कई पदों पर रह चुके हैं.
वीएम सिंह अध्यक्ष, एसएनपी श्रीवास्तव महामंत्री बने
गुरुवार की रात को वोटिंग प्रक्रिया शुरू की गयी. इसमें 345 डेलिगेट्स ने 22 पदों के लिए मतदान करना शुरू किया और देर रात इसकी गिनती पूरी हो गयी. एसएनपी श्रीवास्तव गुट के सभी सदस्य चुनाव जीत गये. इसमें महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, जोनल अध्यक्ष वीएम सिंह, अपर महामंत्री में डीके पांडेय व अन्य पद भी कब्जा जमाया. वहीं श्री श्रीवास्तव ने पिछले बार के विजय शशिकांत पांडेय को छह मतों से पराजित किया, जबकि अध्यक्ष में वर्तमान एससी त्रिवेदी को वीएम सिंह ने 14 मतों से हराया. वहीं अपर महामंत्री में डीके पांडेय ने वीएस भदौरिया को 13 मतों से पराजित किया.
यह है पूरी टीम
अध्यक्ष वीएम सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी सिंह व शंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, डीसी मिश्र, डीपी यादव, एसके सिंह, वीडी सिंह, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, अपर महामंत्री डीके पांडेय, सहायक महामंत्री एसएसडी मिश्रा, ओपी शर्मा, ओम प्रकाश, केके मिश्र, संगठन मंत्री एसके मंडल, सुरेंद्र प्रसाद, आरके मंडल, बिंदु कुमार, बीबी पासवान, सत्येंद्र सिंह, पीके मिश्रा व कोषाध्यक्ष में मो जियाउद्दीन विजय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement