Advertisement
धनसार: माता-पिता के विवाद में बच्चे परेशान, स्कूल जा रही बच्ची को उठा ले गया उसका पिता
धनसार: बीपी सिन्हा कॉलोनी जोड़ाफाटक की सोनी देवी की पांच वर्षीया पुत्री स्वीटी का शुक्रवार को अपहरण हो गया. स्कूल जाने के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार ने स्कूल जाने के क्रम में अपने साथ बैठा कर चला गया. स्वीटी के साथ स्कूल जा रही रितु ने स्वीटी के घर वालों को यह जानकारी दी […]
धनसार: बीपी सिन्हा कॉलोनी जोड़ाफाटक की सोनी देवी की पांच वर्षीया पुत्री स्वीटी का शुक्रवार को अपहरण हो गया. स्कूल जाने के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार ने स्कूल जाने के क्रम में अपने साथ बैठा कर चला गया. स्वीटी के साथ स्कूल जा रही रितु ने स्वीटी के घर वालों को यह जानकारी दी तो उनके होश उड़ गये. इसके बाद मां सोनी ने धनसार थाना में इसकी शिकायत की. थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सोनी के पति राजीव ही स्वीटी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गये हैं. उससे बात हुई है.
ससुराल जाने को लेकर है विवाद
: पांच माह से सोनी का विवाद उसके पति से चल रहा है. चार माह पूर्व सोनी अपनी पुत्री स्वीटी और चार वर्षीया पुत्र निखिल कुमार को लेकर ससुराल मुंगेर (बिहार) से जोड़ाफाटक अपने मायके आ गयी. इसी बीच दोनों में ससुराल आने को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार को स्वीटी पड़ोस के रितु के साथ सुबह 7:30 बजे कब्रिस्तान रोड स्थित स्कूल के लिए निकली. जब दोनों जोड़ाफाटक पहुंचे तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और स्वीटी को बिठा कर ले गया. रितु ने घर आकर इसकी जानकारी परिजनों को दी.
मां को अपहरण की आशंका : मां को अपहरण की आशंका है. मामा रवि आनंद, नाना राम आशीष साव, नानी मीना देवी परेशान हैं. उनका मानना है कि स्वीटी के पिता द्वारा यह काम करना मुनासिब नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पिता ही ले गये हैं बच्ची को : पुलिस
धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वीटी के पिता ही उसे ले गये हैं. नानी मीना देवी को फोन पर बता दिया गया है कि पहले आप लोग सोनी की ससुराल मुंगेर जाकर पता कीजिए. अगर वहां नहीं मिलेगी तो एफआइआर दर्ज करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement