बाघमारा. प्रखंड की जमुआटांड़ पंचायत के उप मुखिया गौतम कुमार महतो ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बीडीओ अनंत कुमार से लिखित शिकायत की है. श्री महतो ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मुखिया सुलोचना देवी 20 से 30 हजार की वसूली कर रही हैं. […]
बाघमारा. प्रखंड की जमुआटांड़ पंचायत के उप मुखिया गौतम कुमार महतो ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बीडीओ अनंत कुमार से लिखित शिकायत की है. श्री महतो ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मुखिया सुलोचना देवी 20 से 30 हजार की वसूली कर रही हैं. लाभुक पंचानंद सिंह की आवास योजना की प्रथम किस्त से वसूली किये जाने के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है.
वहीं मनरेगा योजना में बिना कार्य किये राशि की निकासी कर ली गयी है. पंचायत के सुशील कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह आदि लाभुकों के डोभा की बिना खुदाई किये राशि की निकासी कर ली गयी है. दर्शन प्रसाद सिंह के पुराने तालाब के नाम पर मनरेगा योजना की राशि चार लाख 20 हजार फर्जी जॉब कार्डधारियों के खाता से निकासी की गयी है. बकरी शेड में भी गड़बड़ी ह़ुई है.
20 सूत्री अध्यक्ष की जांच में खुला पोल : गुरुवार को पंस सदस्य चंपा देवी की शिकायत पर 20 सूत्री अध्यक्ष निरंजन कुमार गुप्ता जमुआटांड़ पंचायत पहुंचे. लाभुकों ने मुखिया के खिलाफ कई आरोप लगाये. इसके बाद 20 सूत्री अध्यक्ष लाभुकों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और इसकी शिकायत बीडीओ से की. आरोपों के बारे में जमुआटांड़ मुखिया सुलोचना देवी ने कहा कि पंचायत की सभी योजनाएं धरातल पर हैं. आरोप लगाने वाले सभी लोग योजनाओं में रंगदारी की मांग करते हैं. नहीं मिलने पर आरोप लगा रहे हैं. 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि शिकायत पर जमुआटांड़ में योजनाओं की जांच की. काफी अनियमितता मिली है. लाभुकों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की है. वहीं बीडीओ अनंत कुमार ने कहा कि पंचायत की एक–एक योजना की जांच करेंगे. गलत पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी.