धनबाद: वासेपुर शूटर खोजने आये पुरूलिया के युवक और एक नाबलिग को पकड़ कर रविवार को बैंक मोड़ थाना के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये पुरूलिया राधाकृष्ण मोड़ निवासी असीम मुखर्जी (25) के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान ने बताया कि पुरूलिया पुलिस से युवक की […]
धनबाद: वासेपुर शूटर खोजने आये पुरूलिया के युवक और एक नाबलिग को पकड़ कर रविवार को बैंक मोड़ थाना के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये पुरूलिया राधाकृष्ण मोड़ निवासी असीम मुखर्जी (25) के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.
बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान ने बताया कि पुरूलिया पुलिस से युवक की जानकारी मांगी गयी है. दोनों के परिजन भी थाना पहुंचे हैं. इनलोगों को निर्दोष बताया है. बताया जाता है कि असीम के साथ एक नाबालिग वासेपुर पहुंचा. असीम वासेपुर में किसी पप्पू को खोज रहा था. खोजते हुए वह पप्पू पहाड़ी के घर पहुंचा और उससे संदिग्ध बात करने लगा. पप्पू को संदेह हुआ तो उसने दोनों को पकड़ कर बैंक मोड़ थाना के हवाले कर दिया. दोनों की तलाशी ली गयी,लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.
असीम पूर्व में पुरूलिया में अपराध में जेल की हवा खा चुका है. पुलिस पूछताछ उसने बताया है कि वह पुरूलिया से संजीत नियोगी नामक किसी अपराधी के कहने पर वासेपुर आया था. असीम का कहना है कि वासेपुर से दो शूटरों को बुलाने के लिए संजीत ने भेजा था. पप्पू व एक अन्य शूटर को वह खोज रहा था. गलती से दूसरे पप्पू के पास चला गया.
जमीन कारोबारी की हत्या के लिए खोज रहा था शूटर
बैंक मोड़ पुलिस की पूछताछ में संजीत नियोगी के बारे में पुरूलिया पुलिस अनभिज्ञता जता रही है. थाना में असीम का कहना था कि संजीत चांडिल में किसी जमीन कारोबारी को मरवाना चाहता है. जमीन कारोबारी के मारने के लिए उसने शूटर को बुलाने के लिए भेजा था. संजीत बड़ा क्रिमिनल है. बैंक मोड़ पुलिस का कहना है कि असीम व नाबलिग प्रारंभिक छानबीन में बेकसूर लग रहे हैं. दोनों को सुबह तक छोड़ दिया जायेगा. बैंक मोड़ पुलिस दोनों को लेकर कई जगहों पर गयी थी.