घटना के बाद से ही वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने कांड संख्या-230/17 धारा 147, 148, 149, 354, 325, 504, 295, आइपीसी के तहत सैयद कल्लू, सैयद बबन, फिरोज, आदिल, हारूण, साहिल, राजा बाबू सहित 13 पर मामला दर्ज किया है.
Advertisement
छेड़खानी मामला: 13 पर प्राथमिकी, गिरफ्तारी के लिए छापा, झरिया में तनाव बरकरार फ्लैग मार्च, दो को जेल
बोर्रागढ़: झरिया थाना में चौथाई कुल्ही इंदिरा नगर निवासी सुनील कुमार रवानी के आवेदन पर 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने इंदिरा नगर निवासी सैयद बबन व सैयद करीम उर्फ पिंटू को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि सभी 11 आरोपी फरार हैं. उनकी खोज में पुलिस छापामारी कर […]
बोर्रागढ़: झरिया थाना में चौथाई कुल्ही इंदिरा नगर निवासी सुनील कुमार रवानी के आवेदन पर 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने इंदिरा नगर निवासी सैयद बबन व सैयद करीम उर्फ पिंटू को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि सभी 11 आरोपी फरार हैं. उनकी खोज में पुलिस छापामारी कर रही है. इधर हमले में घायल पांचों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
भाईचारा बिगाड़ने वालों के बहिष्कार की अपील
दो आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के बाद शांति समिति के सदस्य सह एमपीएस के संस्थापक अब्दुल करीम अंसारी ने कहा कि समाज को बांटने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. गलत काम का बढ़ावा देने वालों के खिलाफ थाना में शिकायत की जायेगी, दोषी चाहे जो हो. प्रशासन उन पर कार्रवाई करे. मौके पर समिति के मुख्तार खान, एनामुल हक, शकील अहमद, मो शौकत, मोहसीन खान, इमरान शेख आदि थे.
विहिप का प्रतिनिधिमंडल मिला डीएसपी से
विहिप के जिलाध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्यों ने झरिया थाना में बुधवार को डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व झरिया इंस्पेक्टर यूएन राय से मुलाकात की. सदस्यों ने डीएसपी से फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. डीएसपी ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. शांति बनाकर रहें. दोषियों पर कार्रवाई होगी. इस दौरान विकेश सिंह, कमलेश सिंह, अमित अग्रवाल, रंजन सिन्हा, लल्लू झा, भोला यादव आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement