कम से कम छह माह तक पेनाल्टी, प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो. सांसद श्री सिंह ने कहा कि जीएसटी पर व्यवसायियों की राय से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करायेंगे. किसी ने जीएसटी का विरोध नहीं किया. केवल कुछ संशोधन का सुझाव दिया है. वस्त्र व्यापारी संघ ने कपड़ा पर जीएसटी समाप्त करने की मांग की. कहा कि इससे गरीबों की परेशानी बढ़ी है.
मौके पर जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका, उदय प्रताप सिंह, खाद्यान्न व्यवसायी संघ के विनोद गुप्ता, विकास कंधवे, वस्त्र व्यवसायी संघ के उमेश हेलीवाल, संजय खंडेलवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह मौजूद थे.