रविवार को दुकान बंद कर घर जा रहे थे तो नरेश साव, अशोक साव, विनोद साव, मनोज साव, विक्की साव एवं स्टाफ संजय ने रास्ता रोक कर गाली-गलौज की एवं जान से मारने की धमकी दी. यह घटना करीब रात 9:20 बजे की है.
श्री शर्मा ने पार्क मार्केट चेंबर अध्यक्ष व सचिव से भी लिखित शिकायत की है. इधर साड़ी संगम के संचालक नरेश साव का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है. ओम प्रकाश शर्मा ही हमलोगों को देखकर फब्कियां कसते हैं. इधर, पार्क मार्केट चेंबर अध्यक्ष आशीष वर्मा व सचिव विनोद अग्रवाल ने सोमवार को मामले को लेकर दोनों पक्षों की बात सुनी और भाईचारा व शांति के साथ काम करने की अपील की. अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि दोनों के बीच मनमुटाव था, जो आज समाप्त कर दिया गया है.