Advertisement
अाठ के बाद स्कूल छोड़ने वाले बच्चे ज्यादा
धनबाद: माध्यमिक विद्यालयों में बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों की बढ़ती संख्या चिंता का सबब बनती जा रही है. कोई आठवीं कक्षा तो कोई नौवीं या दसवीं (मैट्रिक) पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ रहा है. इस वित्तीय वर्ष 2017-18 में 25,378 बच्चे आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए थे. जबकि नौवीं कक्षा […]
धनबाद: माध्यमिक विद्यालयों में बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों की बढ़ती संख्या चिंता का सबब बनती जा रही है. कोई आठवीं कक्षा तो कोई नौवीं या दसवीं (मैट्रिक) पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ रहा है. इस वित्तीय वर्ष 2017-18 में 25,378 बच्चे आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए थे. जबकि नौवीं कक्षा में केवल 22,268 बच्चों का ही नामांकन हुआ.
इसी तरह दसवीं कक्षा में 12,194 बच्चे उत्तीर्ण हुए थे, लेकिन 11वीं कक्षा में केवल 9,973 बच्चों का ही नामांकन हुआ. वित्तीय वर्ष 2016-17 में नौवीं कक्षा में 21,986 बच्चों ने नामांकन लिया था और 11वीं कक्षा में 10,753 बच्चों का नामांकन हुआ था. यह देखा जा रहा है कि माध्यमिक विद्यालयों में ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या काफी अधिक है.
नहीं हुई 11वीं कक्षा में नामांकन में बढ़ोतरी
वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्पष्ट है कि 11वीं कक्षा में नामांकन बढ़ने के बजाय घट गया है. इसी वर्ष जिले में नौ नव उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों का भी संचालन शुरू हुआ है. इसके अलावा सभी प्लस टू स्कूलों में नामांकन क्षमता भी बढ़ायी गयी है. बावजूद नामांकन में सुधार नहीं हो पा रहा है. अब मामले में जिले से रिपोर्ट मांगी गयी है कि किस परिस्थिति में नामांकन में सुधार नहीं हो रहा है. जिले के एक नव उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय में 20 बच्चों का नामांकन हुआ तो करीब आठ स्कूलों में 21-50 बच्चों का ही नामांकन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement